दोस्तों जब भी हम सिंगल फेज की बात करते है, तो उसमे एक फेज और एक न्यूट्रल वायर लेते है, लेकिन थ्री फेज मे हम तीनो फेज वायर लेते है, थ्री फेज में न्यूट्रल वायर नहीं लेते। कुछ लोगो को न्यूट्रल वायर की वर्किंग को लेकर हमेशा कन्फूजन रहता है।
तो दोस्तों न्यूट्रल वायर हमारे फेज वायर से जो भी करंट आ रही है उसे रिटर्न पाथ देता है, यानी की जो हमारी फेज करंट होती है वो न्यूट्रल वायर के द्वारा ग्राउंड या फिर वापस जनरेटर में चली जाती है। जैसे की आप निचे फोटो में देख सकते हो की पहले करंट सप्लाई से लोड में जाती है और फिर करंट लोड से वापस न्यूट्रल वायर से होते हुए जनरेटर में चली जाती है।
दोस्तों अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर न्यूट्रल वायर लगाना क्यों जरुरी है, अगर हम न्यूट्रल वायर नहीं लगाये तो क्या होगा इसके साथ ही कुछ लोग कहंगे की थ्री फेज सिस्टम में तो केवल तीन फेज वायर होते है उसमे तो हम न्यूट्रल वायर नहीं लगाते?
दोस्तों इन सब सवालों पर आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, तो चलिए सबसे पहले हम बात कर लेते है की आखिर न्यूट्रल वायर क्यों लगाते है? फिर हम जान लेंगे की आखिर थ्री फेज में न्यूट्रल वायर क्यों नहीं होता।
न्यूट्रल वायर क्यों लगाते है?
Why Neutral wire used?
दोस्तों जैसे हमने ऊपर बात की न्यूट्रल वायर, फेज करंट को रिटर्न पाथ देने के लिए उपयोग होता है। मतलब की जनरेटर से जो करंट निकलती है, उसे वापस जनरेटर में पहुंचाने का काम न्यूट्रल वायर का होता है।
अब सवाल आता है, अगर न्यूट्रल वायर को हटा दे तो क्या होगा? तो दोस्तों आपको यह तो पता होगा की करंट एक क्लोज पाथ में फ्लो होती है। क्लोज पाथ से मतलब है की लूप। यानी जहां से नेटवर्क स्टार्ट होता वापस घूम कर वही ख़त्म होता है उसे ही क्लोज पाथ कहते है। जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते हो की हमारा नेटवर्क सेल से स्टार्ट हुआ और वापस स्विच और बल्ब से घूम कर सेल में ही ख़त्म होता है।
अगर हमारा पाथ कहीं से ओपन हो जाता है, यानी की सर्किट बिच में किसी फाल्ट के कारण या किसी अन्य कारण से टूट जाता है, तो हमारा पाथ क्लोज नहीं रहता, फिर उसे ओपन पाथ कहते है। जैसा आप निचे फोटो में देख सकते है की वायर बिच में से टूट गया जिस कारण हमारा सर्किट स्टार्ट तो सेल से हुआ लेकिन बिच में टूट जाने से वही ख़त्म ही हो गया। इसे ही हम ओपन पाथ कहते है।
अब दोस्तों वापस से हम हमारे मैन सवाल पर आते है की आखिर न्यूट्रल वायर क्यों उपयोग करते है। जैसा हमने अभी समझा की करंट हमेशा क्लोज पाथ में फ्लो होता है। मतलब एक वायर करंट को लाने के लिए और न्यूट्रल वायर करंट को वापस ले जाने के लिए उपयोग करते है।
अब अगर हम न्यूट्रल वायर को उपयोग नहीं करते है, तो हमारा कोई क्लोज पाथ नहीं बनेगा। यानी की हमारे पास सिर्फ करंट को लाने के लिए एक वायर होगा, लेकिन वापस ले जाने के लिए हमारे पास कोई वायर नहीं होगा। इसलिए हमारा पाथ क्लोज नहीं होगा और कोई करंट फ्लो नहीं होगी।
यानी की आप कह सकते हो की न्यूट्रल वायर हमारे इलेक्ट्रिकल सिस्टम में क्लोज पाथ प्रोवाइड करवाने के लिए उपयोग करते है, ताकि हमारे सिस्टम में करंट फ्लो हो सके।
अब दोस्तों आप लोग कहोगे की फिर थ्री फेज में न्यूट्रल वायर क्यों नहीं लगाते क्या उसमे हमे क्लोज पाथ की कोई जरूरत नहीं होती। तो चलिए इस सवाल का जवाब भी जान लेते है।
थ्री फेज वायर में न्यूट्रल वायर क्यों नहीं होता?
Why there is no neutral wire in Three Phase?
दोस्तों काफी लोग सोचते है की थ्री फेज में न्यूट्रल वायर नहीं होता, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है। अगर हमे करंट फ्लो करवानी है तो हमेशा क्लोज पाथ की जरूरत होती है। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है की यह जरुरी नहीं है की हम हमेशा अलग से एक वायर लेकर ही क्लोज पाथ बना सकते है।
जैसे की थ्री फेज में हमारे पास तीन फेज वायर होते है। आप निचे इनका वेव फॉर्म देख सकते है।
इस वेव फॉर्म में देख सकते है की जब हमारा R फेज करंट को जनरेटर से मोटर या फिर किसी भी अन्य उपकरण में लाता है तो उस समय बाकी दोनों फेज Y और B में करंट की डायरेक्शन उल्टी जाती है। इसका मतलब यह हो जाता है की जब हमारा R फेज करंट को उपकरण में लता है उस समय हमारे Y और B फेज उस करंट को रिटर्न पाथ प्रोवाइड करवाने का काम करते है। यानि की Y और B न्यूट्रल की तरह काम करते है।
इस तरह से हमारा एक क्लोज पथ बन जाता है और करंट फ्लो होने लगती है।
दोस्तों अगर हम पूरी पोस्ट की समरी देखे तो सबसे पहले न्यूट्रल वायर जनरेटर से आने वाली करंट को रिटर्न पाथ प्रोवाइड करवाता है। यानी की उपकरण से वापस करंट को सोर्स तक भेजता है। दूसरा सवाल था की अगर हम न्यूट्रल वायर नहीं लगाएंगे तो क्या होगा? इसका जवाब है की हमारे सिस्टम में क्लोज पाथ नहीं बनेगा जिससे करंट फ्लो नहीं होगी। अगला और लास्ट सवाल की थ्री फेज में न्यूट्रल वायर क्यों नहीं लेते?
थ्री फेज सिस्टम में हमारे पास तीन वायर होते है, जब एक वायर में से करंट किसी उपकरण में जाती है, तो बाकी दोनों फेज करंट को रिटर्न पाथ प्रोवाइड करवाते है, मतलब की एक वायर तो फेज का काम करता है और बाकी दोनों वायर न्यूट्रल वायर का काम करते है, और ऐसे की पूरा साइकिल चलता रहता है।
तो दोस्तों उम्मीद है की इस पोस्ट में न्यूट्रल वायर से जुड़े हुए जितने भी सवाल थे की सिंगल फेज सिस्टम में न्यूट्रल वायर को लगाना क्यों जरुरी है, क्या काम करती है और थ्री फेज में न्यूट्रल वायर क्यों नहीं है, इन सब के जवाब मिल गये होंगे।
अगर अभी भी कोई सवाल रह जाता है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके बता सकते है या फिर हमे इंस्टाग्राम “Electrical Dost” पर भी अपना सवाल भेज सकते है।
अगर आपको इलेक्ट्रिकल की वीडियो देखना पसंद है तो आप हमारे चैनल “Electrical Dost” पर विजिट कर सकते है।
मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद 🙂