You are currently viewing क्या इलेक्ट्रिकल शॉक लगे व्यक्ति को पानी पीला सकते है?

क्या इलेक्ट्रिकल शॉक लगे व्यक्ति को पानी पीला सकते है?

आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले है की अगर किसी आदमी को इलेक्ट्रिकल शॉक लगे व्यक्ति को पीने के लिए पानी देना चाहिए या फिर नहीं देना चाहिए?

दोस्तों यह सवाल काफी सारे लोगो के मन में कन्फूजन करता है, क्योकि कुछ जगह पर ऐसा बोला जाता है की अगर किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रिकल शॉक लग जाए तो उसे कुछ भी खाने या फिर पीने के लिए नहीं देना चाहिए, लेकिन कुछ जगह पर ऐसा बोला जाता है की अगर इलेक्ट्रिकल शॉक लगने से कोई व्यक्ति घायल हो गया है, तो उस केस में हमे उसे होस में लाने के लिए थोड़ा पानी पिलाना चाहिए।

electrical shock person तो आखिर यहाँ पर जब किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रिकल शॉक लग जाए तो क्या करना सही और क्या करना गलत है। तो चलिए समझ लेते है।

इलेक्ट्रिकल शॉक सबसे पहले अटैक कहाँ करता है?

where electrical shock attack first?

दोस्तों सबसे पहले आपको यह समझ लेना चाहिए की, जब भी किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रिकल शॉक लगता है, तो सबसे पहले एल्क्ट्रिकल शॉक हमारे हार्ट यानी की दिल पर अटैक करता है।

where electrical shock attack first?

अब आप लोगो बोलोगे की आखिर इलेक्ट्रिकल शॉक डायरेक्ट हमारे दिल पर अटैक क्यों करता है। तो चलिए यह भी समझ लेते है।

इलेक्ट्रिकल शॉक पहले दिल पर अटैक क्यों करता है?

Why does electrical shock attack on heart first?

दोस्तों हमारे दिल की एक प्रकर्ति होती है की जब भी कभी हमारे साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उस समय हमारा दिल काफी तेज़ बीट करने लग जाता है, यानी की काफी तेज़ धड़कने लग जाता है। क्योकि हमारे दिल की यह प्रकर्ति होती है की जब भी हमारी बॉडी (शरीर) के साथ कुछ गलत होता है, तो उस समय दिल में कुछ अनबेलेन्स होने लग जाता है, और हमारे दिल की धड़कन भी काफी तेज़ हो जाती है।

Why does electrical shock attack on heart first?

इसी तरह जब हमारी बॉडी में काफी तेज़ इलेक्ट्रिकल शॉक लगता है तो उस केस में जैसे की हाथ पर इलेक्ट्रिकल शॉक लगा है तब हाथ तो डेमेज होगा ही उसके साथ में इलेक्ट्रिकल का शॉक हार्ट पर डायरेक्ट अटैक करता है।

अब यहाँ पर हमे ये समझना काफी इम्पोर्टेन्ट है की अगर किसी व्यक्ति के हार्ट पर इलेक्ट्रिकल शॉक लगता है तो उस केस में क्या प्रॉब्लम हो सकती है।

दिल पर इलेक्ट्रिकल शॉक के अटैक से क्या प्रॉब्लम होती है?

What problem occurs in heart when electrical shock attack?

दोस्तों दिल का काम होता है खून को हमारी पूरी बॉडी में पंप करना है। यानी की पूरी बॉडी के अंदर खून को फ्लो करवाता है। अगर हमारा हार्ट खून को हमारी बॉडी के किसी अंग में पंप नहीं करेगा, जैसे की अगर हाथ में खून फ्लो नहीं हो रहा है तो उस केस में हाथ काम नहीं करेगा। और उस व्यक्ति का वह हाथ पैरालाइज हो जाएगा। क्योकि हमारी बॉडी के हर अंग को खून की जरूरत होती है, अगर किसी अंग को खून नहीं मिलेगा तो वह अंग काम नहीं करेगा।

What problem occurs in heart when electrical shock attack?

जब किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रिकल शॉक लगता है तो उस समय हमारा हार्ट पुरे बॉडी में खून पंप कर रहा होता हो, लेकिन इलेक्ट्रिकल शॉक लगने के बाद हार्ट हमारे ब्रेन यानी की दिमाग को सबसे पहले खून सप्लाई करता है, और बाकी पूरी बॉडी मे खून की सप्लाई को रोक देगा।

mind blood supply

इसकी वजह से क्या होगा की हमारी पूरी बॉडी में खून पंप होना रुक जाएगा और हमारी बॉडी जिस तरह से वर्क करनी चाहिए उस तरह से वर्क नहीं करेगी। अब बहुत सारे लोगो के मन में यह सवाल आएगा की आखिर ऐसा क्यों है की हमारा दिल केवल ब्रेन में ही खून सप्लाई कर रहा है।

दिल सबसे पहले दिमाग को खून क्यों सप्लाई करता है?

Why does the heart first supply blood to mind?

दोस्तों हमारे दिल की बनावट ही इस तरह से होती है, कि जब भी कोई दुर्घटना होती है तो हमारा दिल सबसे पहले दिमाग में खून फ्लो करवाता है। आपने सुना होगा की किसी इंसान की कोई दुर्घटना में बॉडी पैरालाइज हो जाती है। यानी की वह इंसान जिन्दा तो होता है लेकिन उसके शरीर का कोई अंग काम नहीं करता है। वह सुन सकता है, देख सकता है लेकिन कुछ भी रियेक्ट नहीं कर सकता। और वह इंसान किसी अंग से कोई काम नहीं कर सकता। ऐसा इसलिए है, क्योकि दिल उसके ब्रेन में तो ब्लड सप्लाई कर रहा है, लेकिन उसके बाकी शरीर में ब्लड सप्लाई नहीं कर रहा।

Why does the heart first supply blood to mind?

लेकिन हमारा सवाल तो यह था की, अगर किसी व्यक्ति को इलेक्ट्रिकल शॉक लगता है तो क्या उस केस में हमे शॉक लगे व्यक्ति को पानी देना चाहिए या फिर नहीं देना चाहिए।

इलेक्ट्रिकल शॉक लगने पर पानी देना चाहिए या नहीं?

Should we give water to electrical shock person?

दोस्तों इसका डायरेक्ट उत्तर है नहीं। आपको ऐसे किसी भी आदमी को पानी नहीं देना चाहिए जिसे बहुत तेज़ इलेक्ट्रिकल शॉक लगा हो। जब तक वह पूरी तरह से होश में नहीं आ जाता, तब तक आपको उसे ना ही कुछ पिने के लिए ना ही कुछ खाने के लिए देना चाहिए। अब कई लोग यह बोलेंगे की क्या हम जूस दे सकते है जूस में तो ताकत होती है।

should we give water to electrical shock person

दोस्तों हमे ऐसा कुछ भी नहीं देना चाहिए जब तक कि वह व्यक्ति नार्मल न हो जाए। अब आप लोगो के मन में यह सवाल आएगा कि आखिर हमे यह सब क्यों नहीं देना चाहिए।

इलेक्ट्रिकल शॉक लगने पर खाने-पिने के लिए क्यों नहीं देना चाहिए?

Why not to give for eat or drink to electrical shock person?

तो दोस्तों जब हम कुछ भी खाते है तो वो हमारे मुँह से होकर सिदा हमारे पेट में जाता है। वह खाना हमारे पेट में छोटे छोटे टुकड़ो में टूट कर हमारी आंत में जाता है। लेकिन दोस्तों जब कभी काफी तेज़ इलेक्ट्रिकल शॉक लगेगा तो उस केस में हमारा दिल पुरे शरीर की खून की सप्लाई को रोक देगा और केवल दिमाग में ही खून फ्लो करेगा।

इसकी  वजह से हमारी जो आंते है वो भी सही से काम नहीं करेगी। हमारी बॉडी जो भी हमने खाया या पिया है वह डंग से पचा नहीं पाएगी और जो भी हमने खाया या पिया वो वापस से उलटी के द्वारा बाहर आ जाएगा।

Why Not to give for Drink after Electrical Shock?

अगर हमने किसी व्यक्ति को कुछ खाने के लिए दिया और उसने उलटी कर दी तो इस केस में पहला नुकसान तो यह है की उसकी बॉडी डी-हायड्रेड हो जायेगी मतलब की उसने पहले से जो खाया था वो उसको ताकत देता, लेकिन वो तो उल्टी के साथ बाहर आ जाएगा, या फिर यह भी हो सकता है की जो भी हमने उसको खाने के लिए दिया है, वो उसकी आंतो में ना जाकर उसके लंग्स यानी की फेफड़ो में फस सकता है।

जिस वजह से उस व्यक्ति को साँस लेने में भी दिकत हो सकती है। तो यही कुछ कारण होते है, जिसकी वजह से जब भी इलेक्ट्रिकल शॉक लग जाता है तो उसको खाने या फिर पिने के लिए देने से मना किया जाता है।


उम्मीद है कि दोस्तों आपको सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। लेकिन अगर फिर भी कोई सवाल रह जाता है, तो कमेंट में बता सकते है, और आप हमे इंस्टाग्राम पर भी अपना सवाल भेज सकते है Electrical Dost”

अगर आप इलेक्ट्रिकल कि वीडियो हिंदी में देखना पसंद करते है, तो आज ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे Electrical Dost

मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद 🙂

This Post Has One Comment

  1. Ajay Yadav

    Sir mera Naam Ajay or m yamuna nagar haryana se belong krta hoo. Or iske sath hi m ek elctrical diploma student bhi hoon. M aap k you tub channel per kafi time se hoon. Ap se maximum sare video dekhe h or unhe dekhne k bad mjhe mere knowledge m kaphi improvement bhi hua h. Aap aise hi video banate rhe or hum jeise students ko motivate krte rhe thnx you sir

Leave a Reply