You are currently viewing THDC Recruitment for Engineer Trainee 2022 hindi

THDC Recruitment for Engineer Trainee 2022 hindi

दोस्तों THDC (Tehri Hydro Development Corporation) ने इंजीनियर ट्रेनी.  की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पोस्ट के अंदर हम लोग डिटेल में बात करने वाले है की THDC ने किन किन पदों पर भर्तियां जारी की है, कौन इसमें अप्लाई कर सकता है, सलेक्शन प्रोसेस क्या होने वाला है, अप्लाई फीस कितनी है और कैसे अप्लाई करना है।

THDC ने किन किन पदों पर भर्तियां जारी की है?

For which posts THDC has released the recruitment?

पोस्ट कुल पद 
इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)20
इंजीनियर ट्रेनी (मकेनिकल)15
इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल)10
कुल पद 45

 

THDC इंजीनियर ट्रेनी में अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

What qualification need for Apply in THDC as a engineer trainee?

दोस्तों अगर आप THDC  में इंजीनियर ट्रेनी के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पावर)/ इलेक्ट्रॉनिक्स / मकेनिकल/ मकेनिकल एंड ऑटोमेशन के अंदर BE/ B.tech/ B.sc की डिग्री होनी चाहिए।

ध्यान दे: आपके पास  AICTE अप्रूव कॉलेज से डिग्री होनी चाहिए और आपके सभी सेमेस्टर के एवरेज मार्क्स 60% से ऊपर होने चाहिए। अगर आपका कॉलेज AICTE से अप्रूवड  नहीं है या फिर अगर आपके एवरेज करने पर मार्क्स 60% से कम बन रहे है तो THDC में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं है।

THDC इंजीनियर ट्रेनी में अप्लाई करने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

What is Age criteria for Apply in THDC as a engineer trainee?

दोस्तों अगर आपकी आयु 18 से 30 वर्ष है, तो आप THDC में इंजीनियर ट्रेनी की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन ध्यान रखना है की आपकी आयु (1/8/2022) के अनुसार 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट केंद्र सरकार के जो रूल्स और गाइडलाइन के अनुसार रहेगी।

THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

What is the fees of Engineer trainee Application in THDC?

दोस्तों THDC ने इंजीनियर ट्रेनी एप्लीकेशन की फीस जनरल और OBC के लिए 600 रुपये रखी है, वही अगर हम SC/ST/PWD या फिर Ex-serviceman की बात करे तो उनके लिए एप्लीकेशन फी बिलकुल फ्री है। यानी की SC/ST/PWD और Ex-serviceman को एप्लीकेशन अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी।

THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए अप्लाई कैसे करे?

How to Apply for engineer Trainee in THDC?

ऊपर हमने योग्ताओ की बात करी है उनके आप क्लियर करते हो तो आप THDC में अप्लाई करने के लिए योग्य हो। अब देखते है की THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए अप्लाई कैसे करे?

THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको ये स्टेप्स फ्लो करने है:

  1. सबसे पहले आपको THDC की ऑफिसियल वेबसाइट (https://thdc.co.in/) पर जाना है।
  2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कर्रिर सेक्शन पर क्लिक करना है

how to apply for THDC

  1. उसके बाद आपको न्यू ओपनिंग पर क्लिक करना है।

how to apply for THDC

  1. न्यू ओपनिंग पर क्लिक करने के बाद आपको एक टेबल दिखाई देगी जिसमे लिखा होगा (Advertisement for the post of Engineer Trainee in discipline of Civil, Mechanical & Electrical through GATE-2022 Score) उसके ऊपर क्लिक करना है।

how to apply for THDC

  1. और इसके अंदर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है और आपको सारी डिटेल्स भर देनी है।

THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है?

What is the last date for Apply Engineer trainee in THDC?

दोस्तों THDC ने 1  जुलाई 2022 को इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकाले है। अगर आप अप्लाई करने के लिए योग्य हो तो आप 1 अगस्त से पहले अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 1/8/2022 है और पेमेंट करने की लास्ट डेट 3/8/2022 है। अगर आपको अप्लाई करना है तो आपको इन डेट से पहले अप्लाई और पैमेंट करना होगा।

THDC की इंजीनियर ट्रेनी के लिए सलेक्शन प्रोसेस क्या है?

What is the selection process for the Engineer trainee in THDC?

  • जो स्टूडेंट इसमें अप्लाई करना चाहते है उन्हें GATE 2022 (Graduate Aptitude Test in Engineering) का एग्जाम देना पड़ेगा।
  • जितने भी कैंडिडेट अप्लाई करने वाले है उन्हें GATE 2022 के स्कोर के अधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • सभी जाती-वर्ग के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी।
  • अगर किन्ही दो स्टूडेंट के समान गेट स्कोर हुआ तो उनके डिग्री के नंबरो के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा अगर वो भी समान हुए तो 12/10th क्लास के नंबर के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जायेगा। अगर 12/10th क्लास के नंबर भी समान होते है तो दोनों स्टूडेंट कंसीडर कर लिया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट होने के बाद स्टूडेंट का पर्सनल इंटरव्यू होगा और लास्ट चुने गए कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी जायेगी।

उम्मीद है कि दोस्तों आपको सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। लेकिन अगर फिर भी कोई सवाल रह जाता है, तो कमेंट में बता सकते है, और आप हमे इंस्टाग्राम पर भी अपना सवाल भेज सकते हैElectrical Dost”

अगर आप इलेक्ट्रिकल कि वीडियो हिंदी में देखना पसंद करते है, तो आज ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे Electrical Dost

मिलते है अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद 🙂

Leave a Reply