दोस्तों इस पोस्ट में हम इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मुख्य सवालो के जवाब की बात करेंगे।
Q.1 Which motor is used in the Indian train?
प्रश्न- भारतीय ट्रैन में कौनसी मोटर का उपयोग होता है?
Ans: Both AC and DC are used in different variants of trains. Earlier, the only DC motor was used, But now AC induction motor is used in Indian railways.
जवाब: भारतीय इंडियन रेलवे के अंदर AC और DC दोनों प्रकार की मोटर का उपयोग किया जाता है। लेकिन डीसी मोटर का सिर्फ पुराने रेल के इंजन में उपयोग किया जाता है, आजकल के सभी नए इंजन में एसी इंडक्शन मोटर का ही उपयोग किया जाता है।
Q.2 Overload and Overcurrent difference?
प्रश्न- ओवरलोड और ओवरकरंट में क्या अंतर है?
Ans: Overload- all electrical appliances are designed to handle a limited amount of load; when we connect more Load than this, it becomes an overload condition.
ओवरलोड- सभी इलेक्ट्रिकल उपकरणों को एक सीमित मात्रा तक के लोड को संभालने के लिए डिज़ाइन किया जाता है। जब कभी हम इससे ज्यादा लोड हमारे उपकरण पर जोड़ कर देते हैं, तो यह ओवरलोड की कंडीशन कहलाती है।
Overcurrent- a situation in which the current flow in a device is more than its current capacity. That is called over current.
ओवरकरंट- ऐसी स्थिति जिसके अंदर किसी उपकरण में से बहने वाली करंट, उसकी करंट झेल पाने की क्षमता(FLA) से अधिक होती है, तो इस कंडीशन को ओवरकरंट कहा जाता है।
Q.3 What is Solar Panel??
प्रश्न- सोलर पैनल क्या है?
Ans: Solar Panel- जब कई सारे छोटे-छोटे सोलर सेल को जोड़कर एक बड़ा पैनल बनाया जाता है, तो उस पैनल को सोलर पैनल कहते है।
What is solar cell (सोलर सेल क्या होता है)
सोलर सेल एक ऐसा उपकरण होता है, की अगर इन पर सूरज की रोशनी गिरती है। तब यह सोलर सेल सूरज से मिली एनर्जी(ऊर्जा) को लेकर उस एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल देता है।
Q.4 What is a Buchholz relay?
प्रश्न- बुकोज रिले क्या है?
Ans: बुकोज रिले एक सेफ्टी डिवाइस है, यह ट्रांसफार्मर को सेफ्टी देने का काम करती है।
बड़े ट्रांसफार्मर जिनमे कूलिंग के लिये तेल का इस्तेमाल करते है, यानी जीनको हम oil cooled transformer कहते हैं। उनमे हमे conservator से main tank को जोड़ने वाली पाइप के बीच एक बेलनाकार चीज मिलती है, यह बेलनाकार वस्तु Buchholz relay होती हैं।
बुकोज रिले ट्रांसफॉर्मर के आयल मे होने वाली हलचल को समझती है। ओर जब कभी भी कोई फाल्ट जैसी स्तिथि होती है, तो यह अलार्म सिग्नलआगे भेज देती है।
Buchholz relay मे मुख्य दो रिले होती है।
पहली रिले का काम किसी छोटे फाल्ट के होने पर सिंगनल देने का होता है। और दूसरी रिले कोई बड़ा फाल्ट होने पर सूचना देती है।
रिले से निकलने वाले वायर को हम सर्किट ब्रेकर से जोड़कर रखते है, ताकि कोई भी फाल्ट होने पर सर्किट ब्रेकर होकर सप्लाई को आटोमेटिक ऑफ कर दे।
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके electrical interview से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Nice
बहुत सुंदर सर
Nyc sir very helpful
Mast hai
Sir mere ko aap ki interview wali ek pdf mili h BSS please sir aap Orr pdf dal de🙏
Bahut badhiya