You are currently viewing Timber क्या है इसका उपयोग और timber के प्रकार

Timber क्या है इसका उपयोग और timber के प्रकार

नमस्कार दोस्तो आज हम पढेंगे timber क्या है, इसका use क्या है? timber का classification based on different different parameters, tree का cross sectional macro structure, timber की properties आदि चीजे पढेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल।

What is Timber in Hindi

Timber एक structural building material है, इसका उपयोग हम लकड़ी से बनने वाली चीजें जैसे-Pile foundation में,window, roof etcआदि में करते हैं।Timber लकड़ी ही होती है मतलब ऐसी लकड़ी जिसका use structure में किया जाए टिम्बर कहलाती है।

Advantages of timber

यह heat ओर electricity का bad conductor होता है| इसका weight to strength ratio ज्यादा होता है, यही timber को use करने की main वजह भी है। ये bending में resistance दिखता है, यह durable होता है और इसका wastage भी कम होता है।

Disadvantages of timber

Climate condition के change होने से timber पर भी असर पड़ता है, हम जानते है कि लकड़ी को ज्यादा पानी के contact में रखने से उसकी strength कम हो जाती है ओर time के साथ वो shrink, swell, twist भी करती है।

Time के साथ timber का decay होता है और timber fire resistance show नहीं करती मतलब timber में आग लगने का डर हमेशा लगा रहता है।अगर timber को कुछ time के लिए खुले में बिना paint किये रख दिया जाए तो वो पुरानी timber लगने लगती है हालांकि इससे उसकी strength पर कोई फर्क नई पड़ता।

Classification of tree

Timber

Endogenous और Exogenous tree में अंतर

Endogenous Exogenous
इनका use engineering works में बहुत limited है।ये engineering works में permanent structure बनाने में use किये जाते हैं।
ये बाहर से अंदर की तरफ grow करते हैं।ये अंदर से बाहर की तरफ grow करते हैं और इनके अंदर हर एक साल में एक annular ring बन जाती है जिससे हम इनकी age भी पता लगा सकते हैं।
Example- Bamboo, palm tree, etcExample- Teak, deodar etc

Coniferous vs deciduous trees

Coniferous treesDeciduous trees
Needle या सुई के आकर की पत्ति होती है।पत्तियां चौड़ी होती है और बिखरी हुई।
इन्हें evergreen tree भी बोलते हैं क्योंकि इनकी पट्टियां कभी नई गिरती।इनकी पत्तियाँ autumn में गिर जाती हैं और spring season में फिरसे आ जाती हैं।
इनमे annual rings distinct होती हैइनमे annual ring distinct नही होती है।
ये soft wood होती हैये hard wood होती है
इससे निकली timber का उपयोग हम sports, furniture के सामान बनाने में करते हैं।इससे मिलने वाली timber का उपयोग हम engineering purpose में करते हैं।

Classification based on availability

X grade- 1415 m3 per year

Y grade-355 m3 per year

Z grade-less than 355 m3 per year

Classification based on durability

DurabilityThe average life of timber in months
High>=120
Moderate60<=life<120
Low<=60

Classification based on weight

ClassificationDensity(kg/m3)Example
Light to very light<550Papita, senul
Moderate heavy550-750Deodar
Heavy to very heavy>750

Shisham

Timber की density 12% moisture content पर निकलते हैं।

Density climate के साथ, soil की condition के साथ,ओर tree में नीचे से ऊपर की ओर भी अलग अलग होती है।

Classification based on Elasticity in bending

GroupModulus of elasticity
Group A12.5>=E
Group B12.5>E>=9.8
Group C9.8>E>=5.6

Classification based on seasoning  properties

High refractory

Moderate refractory

Low refractory

Structure of timber

Macro structure

macro structure of a timber

Pith or medulla- ये tree का सबसे innermost part होता है,ये एक dead part होता है जो कि plantकी growth में अपना कोई योगदान नही देता है।

इस part ने growth को contributionअपनी young age में किया होगा पर अब ये dead part है।

Heartwood- जो pith के चारों तरफ dark color की annular ring है उसे हम heartwood कहते हैं।

ये भी pith की तरह dead होती है और growth में अपना योगदान नहीं देती है।

ये part timber को rigidity provide कराता है और उसे engineering projects में use होने लायक बनाता है।

sap wood- Outer annular ring जो कि heart wood ओर cambium layer के बीच मे है sap wood कहलाती है।ये weight ओर color में हल्के रंग की होती है।

इसके अंदर sap, sugar, starch रहता है जो कि इसे fungiओर insects के attack को invite करता है।यह एक active layer होती है जिसमे की moisture ओर food दोनों होता है और ये growth में अपना योगदान देती है।

cambium layer- ये बहुत ही पतली layer होती है जो कि sapwood ओर inner bark के बीच मे होती है।ये layer tree के बाहरी तरफ पेड़ की छाल बनाती है और अंदर की तरफ sapwood बनाती है।

Inner bark (Phloem)- ये cambium layer को cover करने वाली एक अंदर की परत होती है और ये cambium layer को injury से बचाती है।

cortex or outer bark- ये सबसे बाहरी protective layer है जो कि cracks ओर fissures से बचाती है।

medullary rays or pith rays- पतले radial fibers जो कि pith से cambium layer तक जाते हैं medullary rays कहलाते हैं।इनका कामAnnular rings को साथ मे जोड़कर रखना होता है। ये rays tree में food, वाटर,ओर organic matter को भी transport करती है।

Annular rings or growth rings- Tree केई growth के साथ साथ उसमे concentric rings भी बढ़ती है और ऐसा माना जाता है कि हर एक season में एक ring बन जाती है तो उसे गिनकर हम कोई tree की age बता सकते हैं।

अगर इन annual rings में difference ज्यादा होगा तो ये बतायेगा की tree की growth बहुत तेज हुई है और एक young tree एक adult tree के comparison में ज्यादा तेजी से बढ़ता है इसलिए एक old tree अपनी initial stage मेंannual ringsदूर दूर दिखता है जबकि age के आगे बढ़ने पर उनके बीच की दूरी कम होती जाती है।

अगर कोई tree की annual rings जितनी पास होगी उतनी ही उस tree की density कम होगी इसलिए हम हमेशा ऐसे tree की खोज में रहते हैं जिसकी growth सही से नई हुई हो और हमे timber के use के लिए एक high density का tree मिले।


तो दोस्तों इस तरह से हमारा आज का यह टॉपिक खत्म होता है। आशा करता हू आज आपके Timber से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद 🙂

Leave a Reply