दोस्तो आज हम जिस वैकेंसी के बारे मैं बात करने जा रहे है वह SECR मे निकली है। SECR को हम साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नाम से जानते है।
SECR ने अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत अलग अलग ट्रेड पर अपरेंटिस के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 432 पदों के लिए यह भर्ती की जायेगी। इस अपरेंटिस भर्ती मे नियुक्त किये गए उम्मीदवारों को SECR के बिलासपुर मंडल मे नियुक्त किया जयेगा।
इसकी भर्ती के लिए अपरेंटिस इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन चालु हो गए हैं। इछुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक इसमे आवेदन कर सकते है।
South East Central Railway Recruitment 2020 की अधिक जानकारी जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु, एप्लीकेशन फॉर्म, के लिए आप इस पोस्ट को अन्त तक पढिये।
चलिये दोस्तो अब हम आगे बढ़ते है और देखते हैं की ये 432 पद कैसे विभाजित किये गए है।
SECR अपरेंटिस पोस्ट मे आवेदन करने के लिए पात्रता
1) शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों को इस भर्ती मे आवेदन करनेक लिए 10 वी पास न्यूनतम 50% अंको के साथ तथा कीसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना आवश्यक है।
2) आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु आवेदन कर्म के लिए 1 जुलाई 2020को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। SC/ ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष , OBC को 3 वर्ष, दिव्यांग व भूतोउर्व सैनिक उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
3) अपरेंटिस ट्रेनिंग का समय तथा वेतन- चयनित उम्मीदवार को 1 वर्ष के लिए अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा । उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के नियमनुसार ट्रैनिंग के दौरान वेतन/छत्रावृति दी जायगी।
अपरेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण खत्म हो जयेगा।
4) चयन प्रकिया- 10 वी तथा आईटीआई के अंको के आधार पर मेरिट के अनुसार सिलेक्शन होगा।
5) आवेदन फीस- इसमे आवेदन करने की कोई फीस नही लगेगी।
SECR Apprentice recruitment 2020 हेतु महत्वहपूर्ण तारीख
आवेदन प्रारंभ दिनांक- 1 अगस्त 2020
आवेदन करने की अंतिम दिनांक-30 अगस्त 2020
अप्लाई करें- आवेदक इसी वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर अप्लाई करे
दोस्तो South East Central Railway Recruitment 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। SECR PDF Link
उम्मीद है की आज हम SECR recruitment 2020 से जुडी जानकारी आसान भाषा मे आप तक पहुचा पाए है। आगे भी इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट इंजीनियरिंग दोस्त से जरूर जुड़े।