You are currently viewing ONGC Apprentice Recruitment 2020 in hindi

ONGC Apprentice Recruitment 2020 in hindi

दोस्तो आज हम जिस वैकेंसी के बारे मैं बात करने जा रहे है वह ONGC मैं निकली है। ONGC जिसे हम आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से भी जानते है।

ONGC ने अलग अलग ट्रेड मे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार देश भर मे इक्कीस जगहों पर कुल 4182 पदों के लिए यह भर्ती की जायेगी। इसकी भर्ती के लिए अपरेंटिस इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर 29 जुलाई से रजिस्ट्रेशन चालु हो गए हैं। इछुक उम्मीदवार 17 अगस्त 2020 से पहले इसमे आवेदन कर सकते है।

ONGC Apprentice Recruitment 2020 in hindi

ONGC Apprentice Recruitment 2020 की अधिक जानकारी जैसे शेक्षणिक योग्यता, आयु, एप्लीकेशन फॉर्म, के लिए आप इस पोस्ट को अन्त तक पढिये।

चलिये दोस्तो अब हम आगे बढ़ते है और देखते हैं की ये 4182 पद कैसे विभाजित किये गए है।

ONGC ने 4182 वेकैंसी मे से 228 वेकैंसी नॉर्थर्न सेक्टर, 764 वेकैंसी मुंबई, 1579 वेकैंसी वेस्टर्न सेक्टर, 716 वेकैंसी ईस्टर्न सेक्टर, 674 वेकैंसी साउथर्न सेक्टर और 221 वेकैंसी सेंट्रल सेक्टर के लिए निकाली है।

Note:● इन रिक्त पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 24 अगस्त 2020 को चुने गए उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।

ONGC 2020 कुल रिक्तियां – 4182

(A)नॉर्थेर्न सेक्टर: 228

ONGC North Sector

(B) मुंबई सेक्टर: 764

ONGC Mumbai sector

(C) वेस्टर्न सेक्टर: 1579

ONGC Western Sector

(D) ईस्टर्न सेक्टर: 716

Eastern Sector ONGC

(E) साउथर्न सेक्टर: 674

Southern Sector ONGC Apprentice Recruitment

(F) सेंट्रल सेक्टर: 221

ONGC Central Sector Recruitment

ONGC मे आवेदन करने के लिए पात्रता: –

(A) आयु सीमा:-

●उम्मीदवार की आयु न्यनतम 18 साल तथा अधिकतम 24 साल होनी चाहिए 17 अगस्त 2020 तक ।

●उम्मीदवारो का जन्म 17 अगस्त 1996 से 17 अगस्त 2020 के बीच हुआ हो।

(B) शेक्षणिक योग्यता :-

ONGC Qualification hindiनोट:- SI. नंबर 1 से 19 ट्रेड अपरेंटिस (ITI/ Graduate) है और नंबर 20 से 25 तकनीशियन अपरेंटिस (Diploma) है।

(C) वेतन( स्टाइपेंड):- अपरेंटिस को अपरेंटिस एक्ट 1961, अपरेंटिस रूल 1992 के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा।

(D) चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवारों का चयन उनके डिग्री/ डिप्लोमा के अंको तथा मेरिट के आधार पर होगा।

(E) ट्रेनिंग की अवधि:- 12 माह की ट्रैनिंग सभी पदों के लिए सिवाय लाइब्रेरियन असिस्टेंट के लिए 6 माह की ट्रिंग होगी।

ONGC 2020 एप्पलीकेशन फॉर्म भरने से पहले जरूरी बातें

★अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इन ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा ।

(1) ट्रेड अपरेंटिस के लिए (1 से 19 नंबर):- CLICK HERE

(2) टेक्निशयन अपरेंटिस के लिए ( नंबर 20 से 25)- CLICK HERE

★ इन एजेंसी के पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीद्वारो को एक रेजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे उन्हें ONGC की वेबसाइट पर आवेदन करते वक़्त भरना होगा।

ONGC Apprentice Recruitment 2020 महत्वपूर्ण दिनांक

कार्यक्रम।तिथियां।
आवेदन शुरू होने की तिथि29 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि-17 अगस्त 2020
रिजल्ट24 अगस्त 2020

रजिस्ट्रेशन फॉर्म:- ONGC अपरेंटिस 2020 भर्ती के लिए यह क्लिक करे।

रजिस्ट्रेशन फॉर्मClick Here
लॉगिन :Click Here
ONGC की वेबसाइटClick Here

दोस्तो ONGC अप्रेंटिस भर्ती 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है की आप सभी को यह जानकारी आसान भाषा मे हम आप तक पहुचा पाए है। आगे भी इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट इंजीनियरिंग दोस्त पर लगातार नज़र बनाये रखिये।

Leave a Reply