You are currently viewing NCL Recruitment 2020 in hindi

NCL Recruitment 2020 in hindi

दोस्तो आज हम NCL Recruitment 2020 वैकेंसी के बारे में बात करने जा रहे है। यहाँ NCL का पूरा नाम नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड है।

NCL Limited एक मिनी रत्न कंपनी है, जो की कोल इंडिया लिमिटिड की एक सहायक कंपनी है। कोल इंडिया लिमिटेड एक महारत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज हैं तथा इंडिया की फ्लैगशिप कोल् प्रोड्यूसिंग कंपनी है।

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(NCL) ने 1500 अपरेंटिस पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आवेदन प्रकिया 17 जुलाई से शूरु हो चुकी है। इछुक उम्मीदवार 16 अगस्त 2020 से पहले इसमे आवेदन कर सकते है।

NCL Recruitment 2020 hindi

तो अब अगर आप NCL Recruitment 2020 की अधिक जानकारी जैसे- शेक्षणिक योग्यता, आयु, एप्लीकेशन फॉर्म से जुडी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक पढिये।

सबसे पहले हम देख लेते है की 1500 पदो को कैसे विभाजित किया गया है औऱ उन पदों के लिए क्या योग्यता है।

कुल पदों की संख्या- 1500

पदों का नामपदों की संख्याट्रेनिंग समय 
वेल्डर गैस एवं विद्युत1001 साल
इलेक्ट्रीशियन5001 साल
फिटर8001 साल
मोटर मकैनिक1001 साल

NCL Recruitment 2020 निर्धारित योग्यता

(A) शैक्षणिक योग्यता:-

Post NameQualification 
Welder8 वी एवं आई.टी.आई पास वेल्डर ट्रेड मे N.C.V.T या S.C.V.T मान्यता प्राप्त केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश स्तिथ संस्थान से।
Fitter10 वी एवं आईटीआई पास फिटर ट्रेड मे N.C.V.T या S.C.V.T मान्यता प्राप्त केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश स्तिथ संस्थान से।
Electrician10 वी एवं आईटीआई पास इलेक्ट्रीशियन ट्रेड मे N.C.V.T या S.C.V.T मान्यता प्राप्त केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश स्तिथ संस्थान से।
Motor Mechanic10 वी एवं आईटीआई पास मोटर मकैनिक ट्रेड मे N.C.V.T या S.C.V.T मान्यता प्राप्त केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश स्तिथ संस्थान से।

सभी ट्रेड हेतु :- सभी समान्य तथा ओबीसी वर्ग के आवेदक रेगुलर छात्र के रूप मे N.C.V.T या S.C.V.T मान्यता प्राप्त केवल उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश स्तिथ संस्थान से 50% अंकों के साथ आईटीआई परीक्षा पास
होने चाहिए। और आरक्षीत वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग उम्मीदवार न्यूनतम 45% अंको के साथ आईटीआई परिक्षा पास होने चाहिए।

दिनांक 31.12.2019 को उम्मीदवार के पास सभी निर्धारित योग्यता होनी चाहिए।

(B) आयु :- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 16 वर्ष ओर अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए दिनांक 31.12.2019 तक।

आयु छूट(Age Relaxation)

CategoryMaximum  Age
SC / ST29 years
OBC(NCL)27 years
PWD34 years

 

(C) आवेदन प्रकिया:- उम्मीदवार को वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ओर NCL वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

(D) महत्वपूर्ण दिनांक :-

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तारीख – 17 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 16 अगस्त 2020 5.00 PM तक

दोस्तो NCL Apprentice Requirement 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

Note:-

  • अधूरा/गलत आवेदन नहीं मना जाएगा।
  • आवेदकों को कोई टी ए /डी ए  का भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • जाली/झूठे प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से उम्मीदवार को बिना कोई सूचना दिए चयन प्रक्रिया के किसी भी पड़ाव पर उसे हटा दिया जाएगा।
Apply LinkClick Here
PDF LinkClick Here

उम्मीद है की आप सभी को यह जानकारी आसान भाषा मे हम आप तक पहुचा पाए है। आगे भी इसी तरह की अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट इंजीनियरिंग दोस्त से जुड़े रहिए।

Leave a Reply