You are currently viewing RRC Eastern Railway Apprentice 2020

RRC Eastern Railway Apprentice 2020

नमस्कार दोस्तों आज हम RRC Eastern Railway Kolkata में आयी भर्ती पर बात करंगे।  इस अप्प्रेन्टिसेप वेकेंसी के लिए भारत में कही से अप्लाई किया जा सकता है। इस वेकेंसी में 2792 पद पर भर्ती निकाली गयी हैं। इसके पहले इस अप्प्रेन्टिसेप वेकेंसी को 6 मार्च 2020 को निकला गया था, लेकिन कोरोना के चलते इस वेकेंसी में अप्लाई करने की तारीख को आगे बड़ा दिया गया है।

RRC ER की इस अप्प्रेन्टिसेप वेकेंसी को वापस ओपन किया गया है। अब आप इस वेकेंसी के लिए 25/06/2020 से 09/07/2020 तक अप्लाई कर सकते है।

RRC ER vacancy Details

Department (पद)No. of Vacancy (पदों की संख्या)
Fitter1070
Electrician593
Mech (MV)09
Mech (Diesel)123
MMTM09
Lineman (General)49
Carpenter20
Painter26
Machinist74
Wire man67
Refrigeration and Air Conditioning54
Welder547
Blacksmith09
Turner67
Electronics Mechanic75
TOTAL (कुल पद)2792

Qualification( योग्यता )
दोस्तों RRCER Eastern Railway की भर्ती वापिस आ चुकी हे जिसमे स्टूडेंट को 50 % के साथ में कक्षा 10 या इसके अलावा 12 बोर्डे में पास होना जरूरी हे।

और NCVT / SCVT द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र: 1. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 2. शीट मेटल वर्कर 3. लाइनमैन 4. वायरमैन 5. कारपेंटर 6. पेंटर (सामान्य) उम्मीदवार को अधिसूचना जारी करने की तिथि पर निर्धारित योग्यता पहले ही पास कर लेनी चाहिए।

AGE LIMIT (आयु सिमा )
इस पोस्ट के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। इसमे केवल बर्थ सर्टिफिकेट में जो आयु बताई गयी हे, उसी आयु को स्वीकार किया जाएगा ।

Application fee:-

SC/ST/PWD/Women candidates की फीस नहीं ली जायेगी, बाकि बचे हुए लोगो को फॉर्म अप्लाई करने के लिए 100 रुपए की राशि जमा करानी पड़ेगी।

Selection Procedure(चयन प्रक्रिया) :- उमीदवार को मेरिट सूची और Document verification (दस्तावेज़ चैक) के आधार पर चयनित किया जाएगा।

how to apply for eastern railway vacancy

दोस्तों इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते है।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

PDF LINKClick Here
Website LinkClick Here

 

Leave a Reply