You are currently viewing RSMSSB JUNIOR VACANCY 2020

RSMSSB JUNIOR VACANCY 2020

नमस्कार दोस्तों आज हम RSMSSB JUNIOR VACANCY  के बारे में बात करेंगे। यह वेकन्सी इससे पहले दिनांक 13.2.2020 को निकाली गयी थी, उस समय इस वेकन्सी में 1058 पदों पर भर्ती जारी की गयी थी, परन्तु कोरोना वायरस के कारण इस RSMSSB JUNIOR VACANCY की दिनाक को आगे बढ़ाया गया है।

अब इस एप्लीकेशन के फॉर्म 28 जून 2020 से 8 जुलाई 2020 तक भरे जायेंगे। साथ ही इस भर्ती के अंदर पोस्ट की संख्या को भी बढ़ाया गया है, पहले यह भर्ती 1058 पद पर निकाली गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 1098 कर  दिया गया है। इस पोस्ट के लिए B Tech / Diploma वाले अप्लाई कर सकते है, साथ में ख़ुशी की बात यह है की इसमें final year के भी छात्र अप्लाई कर सकते है।

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको RSMSSB JUNIOR VACANCY से जुडी सभी जरुरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, साथ ही आपको यहाँ पर सभी ऑफिसल लिंक और PDF लिंक भी मिल जाएगा। 

कुल वेकन्सी (VACANCY)- 1098

योग्यता (QUALIFICATION) – Btech/Diploma

स्थान (LOCATION)- इस वेकन्सी के लिए पुरे भारत में कही से भी आवेदन किया जा सकता है।

आखरी तारिक (LAST DATE)- 8-JULY-2020

Non-TSP 998 पद
TSP100 पद
TOTAL 1098

NOTE: TSP  के पदों पर सिर्फ बांसवाड़ा , डूंगर पुर ,प्रतापगढ़ ,सिरोही , उदयपुर के छात्र ही फॉर्म भर सकते ह यह एक राजस्थान सरकार की एक योजना के तहत आता हे।

इसके अलावा NON TSP पे बाकि पदों पे कोई भी  आवेदन कर सकता हे।

DEPARTMENT WISE RSMSSB JUNIOR VACANCY DETAILS
DepartmentDisciplineNon TSP AreaTSP AreaTotal
PWDCivil Graduate25422276
Civil Diploma610869
Electrical Graduate270229
Electrical Diploma06006
Department of Water ResourcesCivil Graduate12128149
Civil Diploma28027307
Mechanical Graduate02002
Mechanical Diploma010304
Public Health Department Civil Graduate580849
Civil Diploma

Mechanical  both

67

31

02

03

84

44

Rajasthan State Agricultural  Marketing BoardCivil Graduate58059
Civil Diploma15015
Electrical Graduate04004
Electrical Diploma01001
Total
9981001098

शैक्षिक योग्यता(educational qualification) – इन पद पर अप्लाई करने के लिए पोस्ट के अनुसार आपके पास डिप्लोमा या फिर डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप निचे नोटिफिकेशन PDF को देख सकते है।

राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय

आयु सीमा(Age Limit): RSMSSB JE  मे आवदेन के लिए न्यूनतम 18 साल आयु होनी चाहिए तथा अधिकतम 40 साल उम्र होनी चाहिए।

आयु छूट (Age relaxation): RSMSSB नियम के अनुसार आयु में छूट प्राप्त होगी ।

आवेदन शुल्क (Application fee)-

RSMSSB JE के फॉर्म भरने की फीस अलग अलग वर्गो में बाटी गयी हे।

For GEN/ OBC Creamy Layer: Rs. 450/-

BC/ OBC Non-Creamy Layer: Rs. 350/-

For SC/ ST Candidates: Rs. 250/-

Official Notification(PDF)Click Here
Re-open NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Check- UPPCL Technician (Electrical) vacancy 2020 

Leave a Reply