You are currently viewing UPPCL Technician (Electrical) vacancy 2020 hindi

UPPCL Technician (Electrical) vacancy 2020 hindi

UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए भर्ती निकली है। इसमें वह 608 पद के लिए भर्ती लेंगे। अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको 1 जुलाई से 22 जुलाई 2020 तक का समय दिया गया हैं। इस  पोस्ट में आपको इस टेक्नीशियन पोस्ट से जुडी सभी जरूरी जानकारी और महत्वपूर्ण लिंक मिल जायेंगे।

मुख्य दिनांक-

Starting Date to Apply Online01 Jul 2020
Closing Date to Apply Online22 Jul 2020
Last Date for deposit fee by challan24 Jul 2020
Date of CBT2nd week of Aug 2020 

UPPCL Technician पदों की संख्या

UPPCL के द्वारा कुल 608 पद निकाले गए है। 

Category Vacancy 
General245
EWS60
OBC164
SC127
ST12
Total 608

UPPCL के द्वारा मांगी गयी आयु सीमा 

UPPCL भर्ती 2020 के इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन की भर्ती के लिए न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल की उम्र मांगी गयी है।

न्यूनतम उम्र- 18 वर्ष

अधिकतम उम्र-  40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता 

नोटिफिकेशन में बताया गया है की उम्मीदवार को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। और (इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल – कौशल विकास) इनमें से किसी भी एक ट्रेड में ITI होना जरूरी है। यह ITI मार्कशीट NCVT  या फिर SCVT से जुडी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

UPPCL 2020 टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल भर्ती के लिए आपको मुख्य 2 स्टेज से गुजरना होगा।

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
  2. डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन

परीक्षा पैटर्न

CBT टेस्ट 2 भागों में लिया जाएगा।

भाग 1

इसके अंदर कंप्यूटर से 50 प्रश्न होंगे, जिसके दवारा आपका कंप्यूटर नॉलेज को चेक किया जायेगा। यह कंप्यूटर एग्जाम (“CCC” के NIELIT) पर आधारित होगा।

इसमें सभी सवाल 1-1 अंक के होंगे, इसके अलावा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।

भाग 2

परीक्षा के इस भाग 2 में टेक्निकल नॉलेज, सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता(Reasoning ability), सामान्य अंग्रेजी और हिंदी से जुड़े सवाल आएंगे।

Section 

Ques  No.

Total Marks 

Total Time 
Technical Knowledge 150 150 3 hrs 
General Studies & Reasoning Ability 20 20 
General English 15 15 
General Hindi 15 15 
Total 200 

आवेदन शुल्क 

  • General/OBC hailing from U.P– Rs. 1,000/- 
  • Candidates Other Than UP– Rs. 1,000/- 
  • SC/ST hailing from U.P.Rs. 700/- 

आवेदन कैसे करें: 

  • इसके लिए आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाईट @upenergy.in पर जाएँगे।
  • इसके बाद आप नई पोस्ट के पेज पर जाएँ।
  • उसके बाद आपको वहाँ पर नौकरी लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिस अपने बारे में आवश्यक जानकारी देनी है और साथ में हस्ताक्षर फोटो अपलोड करना है। 
  • आखिर में आपको फीस की पेमेंट करनी होगी, और आपका फॉर्म सम्बिट हो जाएगा।

Note:-

  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए UP का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • विकलांग अभ्यर्थी कृपया आवेदन न करें।
  • भूतपूर्व सैनिक(यथा उत्तर प्रदेश के शासन देश में परिभाषित और जिन्होंने सेना मे कम से कम 05 साल काम किया हो) को नियमानुसार कुल वेकन्सीयो का 5 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण दिया जायेगा।
  • यदि कोई अभ्यर्थी किसी सरकारी / अर्धसरकारी विभाग में कार्यरत है तो उसे नियुक्ति के समय अपने विभागाध्यक्ष द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी को आपने पिछले शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अथवा दो सम्मानित व्यक्तियों, जो सम्बन्धी न हो, द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र नियुक्ति के समय प्रस्तुत करना होगा |
Apply LinkClick Here
PDF LinkClick Here

This Post Has 5 Comments

  1. Devendra sahani

    डिप्लोमा कोर्स वाले भी आवेदन कर सकते हैं या नहीं

    1. Ayush Sharma

      Devendra ji isme ITI ki mark sheet mangi gyi hai. Mtlb ITI jruri hai, es post par apply karne ke liye…

  2. Ashish yadav

    Iti sekend hai bhar sakta hu keya sir abhi pepar Dena hai sekend ka

  3. Susanta kumar panda

    Upar dia hua link pe to page error dikha ra he

  4. Gireesh Sharma

    Good

Leave a Reply