आज हम star delta motor starter की कंट्रोल वायरिंग बिना टाइमर की मदद से करना सिखेंगे। अगर आप कही पर इलेक्ट्रिकल में जॉब कर रहे है, तो यह नॉलेज आपको काफी ज्यादा फायदा पहुँचायेगी।
Timer के बिना Star delta starter वायरिंग करने के लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा कॉम्पोनेन्ट की जरूरत नही होती है।
Components of Star-Delta Starter without Timer
आपको सिर्फ 3 कॉन्टैक्टर चाहिए।
- Star Contactor (स्टार कॉन्टैक्टर)
- Main Contactor (मैन कॉन्टैक्टर)
- Delta Contactor (डेल्टा कॉन्टैक्टर)
इन तीनो के साथ में हमे 1 Overload relay, 1 स्टॉप पुशबटन(NC), 1 स्टार्ट पुश बटन(NO) की जरूरत होती है। और साथ ही Star-delta में इंटरलॉकिंग के लिए हमे कुछ add on block जैसे- 2 NO और 2 NC चाहिए।
अब हम इन सभी को उपयोग में लेकर आसानी से स्टार डेल्टा स्टार्टर को बिना टाइमर के चला सकते है।
Star Delta Starter wiring without timer
सबसे पहले आपको सभी कॉन्टैक्टर को चेक करना है, की वह किस सप्लाई से चलने के लिए बने है। अगर वो single phase के है, तो आप सभी कॉन्टैक्टर के A2 में सबसे पहले Neutral को डायरेक्ट लाकर जोड़ दिजीए।
और अगर वह 2 Phase सप्लाई का कॉन्टैक्टर है, तो सभी के A2 पॉइंट में आप एक फेज वायर लाकर डायरेक्ट जोड़ दिजीए।
यह सब करने के बाद हमको कंट्रोल वायरिंग करने के लिए एक phase वायर लेना है। इस फेज वायर को सबसे सबसे पहले हम Stop push button(NC) के अंदर जोड़ देंगे। इसके बाद स्टॉप बटन से मिलने वाले वायर को हम ओवरलोड रिले के NC से निकाल लेंगे।
अब हमे Overload relay के NC से निकले वायर को तीन भागो में बाट लेना है। जैसा की आपको डायग्राम के माध्यम से भी दिख जाएगा।
⇒ इन तीन वायर के सबसे पहले वायर को हम स्टार्ट पुश बटन(NO) से जोड़ देंगे। और start button से निकले वायर को हम एक डेल्टा कॉन्टैक्टर के NC पॉइन्ट से निकाल लेंगे।
यह हम इंटरलॉकिंग के लिए करते है। इसके बाद Delta NC से निकले वायर को हम Star Contactor के A1 पॉइंट पर जोड़ देंगे।
⇒ इसके बाद हमको ओवरलोड रिले के NC से निकले दूसरे वायर का काम करना है।
इस वायर को हमे सिर्फ Star contactor के NO से निकालते हुए Main contactor के A1 पॉइन्ट पर जोड़ देना है।
⇒ अब हमे आखरी में overload relay के NC से निकले तीसरे तार की वायरिंग करनी है और हमारे स्टार डेल्टा स्टार्टर की वायरिंग बिना टाइमर के ही कम्पलीट हो जाएगी।
Relay से निकले तीसरे वायर को आप सबसे पहले main contactor के NO से निकाल लेंगे। Main के NO से निकले वायर को हम Star कॉन्टैक्टर के NC से निकालेंगे। यह हमने स्टार और डेल्टा की इंटरलॉकिंग के लिए किया है।
इसके बाद Star contactor के NC से निकलने वाले वायर को हम डेल्टा कॉन्टैक्टर के A1 में जोड़ देंगे।
Holding in star delta without timer starter
इस तरह से हम स्टार डेल्टा स्टार्टर को बिना टाइमर के चला सकते है। यह स्टार्टर सही तरह से काम करे इसके लिए आपको होल्डिंग करना काफी जरूरी है।
होल्डिंग वायर को मैंने फोटो के अंदर मार्क कर दिया है। इस फोटो को देखकर आप कही पर भी आसानी से स्टार डेल्टा स्टार्टर को बिना टाइमर के चला सकते है।
यह भी पढ़े(Also Read):-
- मोटर स्टार में चलाए या डेल्टा में?
- मोटर से इंटरव्यू के महत्वपूर्ण 5 सवाल।
- स्टार डेल्टा स्टार्टर की जरूरत
- मोटर की नेमप्लेट पढ़ना सीखे।
तो दोस्तो उम्मीद है, आज आपको Star delta motor starter बिना Timer के कैसे चलाया जाता है, इससे जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Iska aasan diagram banaiye
sir ye change kese hoga star to delta
U best
Sir,I am very very satisfied for this electrical experience knowledge.
Thnx to read motor name plate
Sir u r great and nice job thanks I very halp full artical
good knowledge
a very easy language to understand.
Brilliant I’m big fan ❤
Very useful information Sir