दोस्तों इलेक्ट्रिकल के इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रशन MCB और MCCB में क्या अंतर है?, तो आज मै आपको एमसीबी और एमसीसीबी के बीच के मुख्य अंतर को बताऊँगा।
जिसको आप इलेक्ट्रिकल के इंटरव्यू में बोलकर आपका इम्प्रेशन काफी अच्छा बना सकते हो।
MCB and MCCB full name(पूरा नाम)
MCB- Miniature circuit breaker
एमसीबी- मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
MCCB- Moulded case circuit breaker
एमसीसीबी- मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर
दोस्तो mcb और mccb इन दोनो के बीच अंतर से पहले आपको इन दोनो में क्या समानता है, यह पता होनी चाहिए।
एमसीबी और एमसीसीबी में समानता
1. MCB और MCCB यह दोनो ही इलेक्ट्रिकल के सर्किट ब्रेकर है, जिनका काम फाल्ट के समय ऑटोमैटिक बंद होकर हमारे उपकरण को सुरक्षा देना होता है।
2. एमसीबी और एमसीसीबी दोनो ही लौ वोल्टेज सर्किट ब्रेकर है। मतलब यह दोनो ही 1000 वोल्टेज के नीचे ही उपयोग में लिए जा सकते है।
3. mcb and mccb दोनो ही शॉर्ट सर्किट और ओवरलोड फॉल्ट होने पर हमारे उपकरण को सुरक्षा देते है।
MCB और MCCB में अंतर
1. mcb 1 एम्पेयर से 63 एम्पेयर तक मार्केट में मिल जाती है, जबकि mccb 63 एम्पेयर से शुरू होकर 1000 एम्पेयर तक आती है।
2. Mcb में रिमोट कंट्रोल नही होता है, जबकि कुछ mccb में आपको रिमोट कंट्रोल मिलता है। इसकी मदद से आप एमसीसीबी को दूर से भी बन्द कर सकते हो।
3. MCB की interrupting rating(इंटरपतिंग रेटिंग) 18000 एम्पेयर तक होती है, जबकि mccb की 2,00,000 तक होती है।
मतलब- interrupting rating हमारे उपकरण की क्षमता को बताती है, की वह उपकरण ज्यादा से ज्यादा 1 मिली सेकंड के लिए कितने करंट को झेल सकता है। क्योंकि हम सभी को पता है, फॉल्ट के समय करंट काफी ज्यादा मात्रा में बहता है।
4. mcb के अंदर ट्रिपिंग करंट लेवल फिक्स होता है, जबकि mccb के अंदर हम ट्रिपिंग करंट को कम ज्यादा कर सकते है।
मतलब- mccb के ही ऊपर हमको एक पोर्ट मिल जाता है, उसको कम ज्यादा करके हम mccb को हमारे अनुसार कम या ज्यादा करंट पर सेट कर सकते है। जबकि एमसीबी में हमको यह port नही मिलता है।
5. mcb का उपयोग घरो में, लाइटिंग सर्किट और कम लोड पर चलने वाले छोटे उपकरण को सुरक्षा देने के लिए किया जाता है। जबकि एमसीसीबी का उपयोग कंपनी में और बड़े उपकरण के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े(Also Read):-
- NO NC Common क्या होता है?
- कान्टैक्टर क्या होता है?
- मोटर से इंटरव्यू के महत्वपूर्ण 5 सवाल।
- मोटर की नेमप्लेट पढ़ना सीखे।
तो दोस्तो उम्मीद है, आज आपके एमसीबी और एमसीसीबी से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Bahut accha
Very nice topic on solar
Thanks sir
Very good answers …..really …
Nice
Super
Superb sir ji
Nice bhaiya
Superb sir, give more and more information of various topics of electrical
Sir mere pass 75 kw FLC 131 AMP.ki motor hai uske liye contractor star 63 amp& delta&main 85 amp relay range 70 to 95 amp hai
But app ke formula se delta&main 75 amp. Star 42 amp. Aisa kyu
Sir bahut achhi knowledge di aapne thank you ji