आज मै आपको एसी मोटर और डीसी मोटर के मुख्य 3 अंतर को बताऊंगा, जिसे आप इंटरव्यू के अंदर भी आसानी से बता सकते हो।(AC motor vs DC motor)
इन दोनों मोटर के बीच पहला अंतर पावर सोर्स है।
- AC motor are powered from alternating current, but dc motor are powered from direct current.
मतलब- एसी मोटर अल्टरनाटिंग करंट(AC current) से चलती है, जबकि डीसी मोटर डायरेक्ट करंट(DC current) से चलती है।
एसी मोटर और डीसी मोटर में दूसरा मुख्य अंतर ब्रश को लेकर होता है।
- AC motor doesn’t have a brush and commutator, but DC motor constructed with brush and commutator.
मतलब- डीसी मोटर के अंदर ब्रश और कम्यूटेटर लगे होते है, लेकिन एसी मोटर के अंदर इनका उपयोग नही किया जाता है।
यहाँ आपके मन में एक सवाल आ सकता है की एसी स्लीपरिंग इंडक्शन मोटर के अंदर तो ब्रश होते है।
तो दोस्तो आपको बता दु की उसमे जो स्लिप रिंग होती है, उसका काम और डीसी मोटर के उपयोग होने वाले ब्रश के काम में काफी अंतर होता है, यह दोनों पूरी तरह से अलग है।
इसके अलावा एक बात का ध्यान रखे।
डीसी मोटर की efficiency कम होती है, जबकि एसी मोटर की एफिशिएंसी डीसी मोटर से अच्छी होती है। क्योंकि जैसे अभी मैने आपको बताया की डीसी मोटर के अंदर ब्रश लगे होते है, तो यह ब्रश कुछ समय के बाद खराब हो जाते है। और इनको हमे समय-समय पर बदलना पड़ता है। तो आप यह बोल सकते है की dc मोटर के अंदर मेंटेनेस ज्यादा होता है, इस कारण से डीसी मोटर की एफिशिएंसी कम हो जाती है।
एसी मोटर और डीसी मोटर में तीसरा अंतर मोटर की स्पीड कण्ट्रोल को लेकर होता है।
- The speed of ac motor controlled by changing the frequency. but the speed of the dc motor is controlled by varying the armature winding current.
मतलब- एसी मोटर की स्पीड को हम फ्रीक्वेंसी की सहायता से आसानी से कम ज्यादा कर सकते है, जबकि DC मोटर की स्पीड कम ज्यादा करने के लिए हमे armature के करंट को कम ज्यादा करना पड़ता है।
यह भी पढ़े (Also read) |
What is Corona Effect (कोरोना क्या है) |
Motor Types कितने प्रकार की होती हैं |
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Difference between ac motor and dc motor से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Pingback: Electrical and Electronic 300+Full Form Engineering Dost
Pingback: Electric motor Interview question answer Engineering Dost
Aapka Vidio sir mere ko Acha se samj me aajata h so iske liye Sir dil se aapko thanku
Hello ..
Mr.Ayush sir main apke sare videos YouTube par dekhta hu and main khud electrical se hu sir m apse electrical ki training lena chahhta hu.
Sir aap bhut learnig Kara rhe ho thanks sir ji
Dear Sir Thank You for share Your Knowledge, Please Reply me My Email I.D.