You are currently viewing Motor must run on Star connection or Delta in hindi

Motor must run on Star connection or Delta in hindi

दोस्तो आपने कई बार देखा है हमारी तीन फेज सप्लाई से चलने वाली मोटर को हम दो तरीके से जोड़कर उपयोग में लेते है, तो आज हम इन दोनों में अंतर है ओर मोटर को स्टार कनेक्शन में कब चलाए और डेल्टा कनेक्शन में कब। Motor must run on star connection or delta connection

  How to connect motor in star and Delta

मोटर को स्टार ओर डेल्टा कनेक्शन कैसे किया जाता है?

हम सभी को पता है कि थ्री फेज मोटर के कनेक्शन बॉक्स में 6 टर्मिनल होते है। जब हमको मोटर को स्टार में चलाना होता है।

Star-connected-motor-in-hindi

तब हम एक साइड के तीन टर्मिनल को आपस मे शार्ट कर देते है, मतलब जोड़ देते है। और बाकी के बचे तीन पॉइंट पर हमारी इलेक्ट्रिकल सप्लाई दे देते है।

Delta-connected-motor-in-hindi

और जब हम डेल्टा कनेक्शन करते है। तो इसमें हम मोटर टर्मिनल बॉक्स के आमने सामने के दो-दो पॉइंट को आपस मे शार्ट कर देते है। जैसा कि आप ऊपर फ़ोटो में देख सकते हो और फिर इन तीनो टर्मिनल पर हम इलेक्ट्रिकल सप्लाई दे देते है। इस तरह से यह डेल्टा कनेक्शन बन जाता है।

दोस्तो मोटर को डेल्टा या फिर स्टार में जोड़ने का मुख्य कारण उस मोटर की efficiency(एफिशिएंसी) होती है। 

जैसे- अगर हमारी मोटर की एफिशिएंसी कम हो रही है, तो हम उस मोटर की एफिशिएंसी को सही करने के लिए मोटर को स्टार कनेक्शन में चलाते है।

What is efficiency in Motor

(मोटर एफिशिएंसी क्या है)

Efficiency का मतलब समझना काफी आसान है। जैसे- हमारे पास कोई मोटर है। अब वह मोटर जितनी उसकी कैपेसिटी है उतना काम कर रही है या नही यह हमको उसकी एफिशिएंसी से ही पता चलता है। मतलब अगर हमारी मोटर अगर 5 HP की है, तो वह असलियत में 5 HP के जितनी ताकत दे रही है या नही

motor-efficiency-hindi

अगर मोटर की एफिशिएंसी अच्छी है, तो इसका मतलब वह मोटर पूरी ताकत दे रही है। और अगर मोटर की एफिशिएंसी खराब मतलब कम है, तो वह उसकी पूरी ताकत नही दे रही है।

How to Calculate Motor Efficiency

मोटर एफिशिएंसी को कैसे पता करे?

दोस्तो किसी भी मोटर की एफिशिएंसी निकलना काफी ज्यादा मुश्किल काम होता है।

what-is-motor-efficiency-formula

अगर कभी आपको किसी मोटर की एफिशिएंसी को निकालना है, तो आपको मोटर की आउटपुट पॉवर के अंदर इनपुट पावर को भाग लगा देना है।

पर अभी हम स्टार और डेल्टा कनेक्शन की बात कर रहे है। तो इसमें हमको सिर्फ इतना ध्यान रखना है की अगर हमारी मोटर पर हमने लोड कम जोड़ रखा है, तो इस कारण से मोटर एफिशिएंसी कम हो जाती है।

How to know if the motor is on load or off load

मोटर लोड पर है या ऑफ लोड कैसे पता करे?

इसके लिए हमको सिर्फ मोटर के रेटेड करंट को देखना है। यह करंट हमको मोटर की नेमप्लेट पर आसानी से मिल जाता है। 

motor-nameplate-rated-current

अब हमको यह पता करना है कि हमारी मोटर उसके रेटेड करंट के जितने लोड पर चल रही है या नही।

उदाहरण- जैसे हमारी मोटर पर रेटेड करंट 10 एम्पेयर लिखा हुआ है, तो अगर यह मोटर 6-7 एम्पेयर करंट ले रही है तो यह सही है। पर अगर मोटर उसके रेटेड करंट का 40% से कम करंट ले रही है तो यह मोटर हमारी नो लोड पर जुड़ी है, मतलब मोटर पर लोड कम जुड़ा हुआ है।

What to do when the motor is no load

मोटर के नो लोड होने पर क्या करे?

नो लोड की कंडीशन होने का मतलब यह है, कि हमने मोटर के ऊपर काफी कम लोड जोड़ रखा है। अगर हमारा लोड भविष्य में भी यही रहने वाला है। तब तो हम इस मोटर को बदलना सही समझगे और इस जगह कम पावर की मोटर को लगायेंगे।

परन्तु अगर कुछ दिनों के बाद मोटर पर लोड वापस बढ़ सकता है, तो इस समय हम मोटर को कुछ दिनों तक स्टार में जोड़ कर चलाएंगे।

how-to-check-our-motor-load-or-unload-condition

हमको सिर्फ इतना याद रखना है- कि हमारी मोटर अगर डेल्टा कनेक्शन में उसके रेटेड करंट का 40% करंट या इससे कम करंट ले रही है। तो इस मोटर को हमको स्टार कनेक्शन में जोड़ देना है, ताकि हमारी मोटर की एफिशिएंसी बढ़ सके।


 यह भी पढ़े (Also read) 
What is Corona Effect (कोरोना क्या है)
Motor Types कितने प्रकार की होती हैं

तो दोस्तो उम्मीद है, आज आपके Motor must run on Star connection or Delta से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂 

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।

This Post Has 11 Comments

  1. Karan saud

    help full

  2. Som

    Nice Sir …… Thanks for you help…….

  3. Som

    Nice sir. ….. Thanks for you help…..

  4. Monu kumar

    Etni symple theyori nhi Mili you are great sir

  5. Hemant yadav

    Thank you sir…

  6. Brijesh

    Namaste sir mai aap bahut acche se samjacte hai

  7. Ramesh Kumar

    Congratulations sir

  8. Jatin

    Very nice article sir ji

  9. Tushar sathe

    Thank u sir k Aapne hindi bhasha ki choice isliye Jada se Jada log is electrical ki study sahi se kar payenge.
    engineering Kar ke aap aapki knowledge and degree Ka sahi use kar rahe hai
    U are the best
    Engineer????

    Jai maharastra jai bharat
    Tushar

  10. Jay shankar shukla

    Sir aap ne star connection ke bare me to bta diya…..But delta me kab chalani hai usko explain nhi kiya….

Leave a Reply