You are currently viewing Types of Transformer – ट्रांसफार्मर के प्रकार

Types of Transformer – ट्रांसफार्मर के प्रकार

ट्रांसफार्मर कितने प्रकार के होते है, यह इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में काफी ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है, आज हम Types of Transformer को जान लेंगे।

हम सभी को यह पता है की ट्रांसफार्मर का उपयोग इलेक्ट्रिकल में सबसे पहले होता है। इसलीए ट्रांसफार्मर को उसके उपयोग के अनुसार कई तरह से विभाजित किया जाता है।

आप एक बात जरूर घ्यान रखे- अगर कभी कोई आपसे transformer के प्रकार पूछे? उस समय हमको ट्रांसफार्मर दो तरह के होते है। 1. स्टेपअप और  2. स्टेपडाउन यह बिल्कुल नही बोलना है, क्योंकि यह बिल्कुल गलत है।

 Types of Transformer (ट्रांसफार्मर के प्रकार) 

types-of-transformer-in-electrical-506x261

ट्रांसफार्मर को 7 मुख्य बिन्दुओ के आधार पर बाटा जाता है।

  1. Based On Supply (सप्लाई के आधार पर)
  2. Based On Winding (वाइंडिंग के आधार पर)
  3. Based On Construction (बनावट के आधार पर)
  4. Based on service (सर्विस के आधार पर)
  5. Based On Measurement (मेज़रमेंट के आधार पर)
  6. Based On Cooling (कूलिंग के आधार पर)
  7. Based On Function (कार्य के आधार पर)

अब हम इन सभी ट्रांसफार्मर के प्रकार को एक-एक करके समझ लेते है।

 Based On Supply (सप्लाई के आधार पर) 

हमे पता है की ट्रांसफार्मर सिर्फ AC सप्लाई पर ही कार्य करता है और इलेक्ट्रिकल में AC सप्लाई दो तरह की होती है। इसलीए ट्रांसफार्मर सप्लाई के आधार पर दो तरह के आते है।

  1. Single Phase Transformer(सिंगल फेज ट्रांसफार्मर)
  2. Three Phase Transformer(थ्री फेज ट्रांसफार्मर)

 Based On Winding (वाइंडिंग के आधार पर) 

ट्रांसफार्मर की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से उसकी वाइंडिंग भी कई तरह से की जाती है।

वाइंडिंग के अनुसार ट्रांसफॉर्मर 4 प्रकार के होते है।

  1. Single Winding Transformer(एक वाइंडिंग ट्रांसफार्मर)
    जिस ट्रांसफार्मर में सिर्फ एक ही वाइंडिंग होती है, वह ऑटो ट्रांसफार्मर होता है।
  2. Two Winding Transformer(दो वाइंडिंग ट्रांसफार्मर)
  3. Three Winding Transformer(तीन वाइंडिंग ट्रांसफार्मर)
  4. Six Winding Transformer(6 वाइंडिंग ट्रांसफार्मर)

 Based On Construction (बनावट के आधार पर) 

बनावट के आधार पर ट्रांसफॉर्मर को 2 तरह से विभाजित किया जाता है।

types-of-transformer-on-construction-393x261

  1. Core Type Transformer(कोर टाइप ट्रांसफार्मर)
  2. Shell Type Transformer(शैल टाइप ट्रांसफार्मर)

 Based on service (सर्विस के आधार पर) 

ट्रांसफार्मर की मदद से हम वोल्टेज को जरूरत के अनुसार कम ज्यादा करके आगे भेज देते है। इसी को ध्यान में रखते हुए सर्विस के आधार पर ट्रांसफार्मर को 2 भागो में बाटा जाता है।

  1. Power Transformer(पावर ट्रांसफॉर्मर)
  2. Distribution Transformer(डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर)

 Based On Measurement (मापने के आधार पर) 

ट्रांसफॉर्मर का उपयोग हम मेज़रमेंट के लिए भी करते है। आपने कई बार CT और PT को देखा होगा। CT का उपयोग हम करंट को नापने के लिए किया जाता है, जबकि PT का उपयोग हम वोल्टेज नापने के लिए करते है। CT PT को इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर भी कहा जाता है।

measurement-types-transformer-356x220

मेज़रमेंट के आधार पर ट्रांसफार्मर दो प्रकार के होते है। 
  1. Current Transformer (करंट ट्रांसफार्मर)
  2. Potential Transformer (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर)

 Based On Cooling (कूलिंग के आधार पर) 

ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग को किस तरह से ठंडा किया जाता है, इसके ऊपर भी Transformer को विभाजित किया जाता है।

कूलिंग के आधार पर ट्रांसफार्मर 2 प्रकार के होते है। 
  1. Dry Type Transformer (ड्राई ट्रांसफार्मर)
  2. Oil Type Transformer (ऑइल ट्रांसफार्मर)

 Based On Function (कार्य के आधार पर) 

अगर इंटरव्यू में आपसे ट्रांसफार्मर कार्य के आधार पर कितने प्रकार के होते है यह पूछते है।

काम के आधार पर ट्रांसफार्मर को तीन भागो में बाँटा जाता है।
  1. Step Up Transformer(स्टेप अप ट्रांसफार्मर)
  2. Step Down Transformer(स्टेपडाउन ट्रांसफार्मर)
  3. Insulation Transformer(इंसुलेशन ट्रांसफार्मर)
यह भी पढ़े (Also Read)
ट्रांसफार्मर की रेटिंग KVA में क्यों होती है
Transformer के पार्ट्स के नाम और उनके कार्य

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Types of Transformer से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।

This Post Has 18 Comments

  1. Som

    Thanks sir and I love Engineering dost ……… ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

  2. Aarif Mansuri

    It is a very good website, I shared it with my friends and my colleagues and they say that you should develop it further and make the topic of some topics a little longer. Thanks all the best

  3. Aarif Mansuri

    Osm website i really like it

  4. Bhupinder

    Very nice Sir
    Ashi aur video upload karte Rehana maine bhut kuch sikha hain aapki video dekh kar

  5. Aditya

    Aap ne bahut aache tarik se samjhaya Hy muze kaphi pasand aya Hy or aise jankari degye ga thanks

  6. Aashiq malik

    Thanks bhai app bhut jyada help kre re hamari mai aap ke kame se bhut khus hu

  7. Sam thakur

    Thanks sir

  8. Sunil sharma

    I like it sir

  9. Mayank CHORADA

    Very nice sir we have get a knowledgeable in electrical engineering field
    Thank you so much sir

  10. Rohit

    Love you sir ????????????????

  11. Rahul Jayant

    Super sir

  12. Mondip

    Thnq sir

  13. Faryad

    Sharma ji too good

    1. Rahul

      Thanx sir

  14. Prabhu dayal

    Nice sir

  15. Er.Shamshad Ansari

    Useful links

Leave a Reply