आज हम जान लेगे की इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन व स्विच यार्ड में पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े (गिट्टी) का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, यह प्रश्न आपसे इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में भी पूछा जा सकता है। Why Ballast use in substation
गिट्टी का इस्तेमाल करने के मुख्य 5 कारण होते है।
हम एक एक करके सभी कारण को समझ लेंगे, आप यह कारण आपके इंटरव्यू में भी बता सकते है।
1. Stone Give Protection to Resistive Fault
फायदा 1 गिट्टी का उपयोग करके रेसिस्टिव फाल्ट को बढ़ने से रोका जाता है।
रेसिस्टिव फाल्ट क्या होता है?
जब कभी किसी कारणवश कोई ट्रांसमिशन लाइन का फेज वायर टूटकर जमीन पर गिर जाता है, ऐसा होने के कारण फेज टू अर्थ फाल्ट हो जाता है। इस तरह शार्ट सर्किट होने पर इलेक्ट्रिकल केबल में से काफी ज्यादा मात्रा में करंट फ्लो होता है।
रेसिस्टिव फाल्ट के समय करंट की मात्रा इतनी ज्यादा होती है की यह हमारी ट्रांसमिशन वायर को भी नुकसान पहुचा सकता है। ओर रेसिस्टिव फाल्ट की वजह से इन्सुलेटर के खराब होने की समस्या भी जाती है।
2. Stone help to Protect from animals and snakes
फायदा 2 सबस्टेशन में गिट्टी के उपयोग से हमे जंगली जानवरो जैसे- साँप, कॉकरोच इनसे सुरक्षा मिलती है।
मतलब- सबस्टेशन में गिट्टी के उपयोग होने के कारण साँप, कॉकरोच आदि जानवरो को इस पर चलने में समस्या आती है। इस वजह से यह इलेक्ट्रिकल स्विच यार्ड में नही आते है, ओर हमको इनसे सुरक्षा मिल जाती है।
3. Stone are stop grow of plant in Switch yard
फायदा 3 पत्थर के टुकड़े(गिट्टी) उपयोग होने की वजह से स्विच यार्ड में घास, पेड़-पौधे आसानी से नही उग पाते है।
4. Improves yard working condition
फायदा 4 स्टोन(गिट्टी) के उपयोग होने के कारण स्विच यार्ड की वर्किंग कंडीशन बढ़ जाती है।
मतलब- क्योंकि अगर गिट्टी का उपयोग नही किया जाएगा तो बारिश के समय इलेक्ट्रिकल यार्ड में पूरा पानी भर जाएगा, जिसके कारण कीचड़ हो जाएगा। यह सब समस्या होने के कारण कोई भी व्यक्ति यार्ड में जाना पसन्द नही करेगा, जो की काफी गलत है। यह फायदा भी गिट्टी के उपयोग होने से मिलता है।
महत्वपूर्ण- यह 5 लाइन आपको इंटरव्यू में जरूर बोलनी है, यह आपके इम्प्रैशन को काफी अच्छा बनाएगी।
5. Help to reduce Step and Touch Potential possibility
फायदा 5 गिट्टी के उपयोग के कारण स्टेप पोटेंशियल ओर टच पोटेंशियल का खतरा कुछ हद तक कम हो जाता है।
मतलब- अगर कभी कोई वायर टूटकर जमीन पर गिर जाता है, ओर अगर कोई व्यक्ति उस वायर से थोड़ी दूरी पर होता है, फिर भी उसको करंट का शॉक लग जाता है। यह स्टेप पोटेंशनल के कारण ही होता है।
टच पोटेंशनल में अगर वायर टूटकर किसी पोल पर टच हो जाता है, ओर कोई व्यक्ति उस पोल को छू देता है। तो उसको काफी बडा शॉक लगता है।
इस समय गिट्टी हमको स्टेप पोटेंशनल ओर टच पोटेंशनल से भी सुरक्षा प्रदान करती है।
अगर आपको स्टेप पोटेंशनल व टच पोटेंशनल के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो, कमेंट में जरूर बताए।
यह भी पढे (Also Read) |
ट्रांसफार्मर की रेटिंग KVA में क्यों होती है |
ट्रांसमिशन लाइन मे डैम्पर क्या होता है, और इसके फायदे |
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Stone/Ballast use in Substation से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे, अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Sir I m your big fan nd full saporter of your channel..so i request u plz make a vedio SINGLE LINE diagram nd also upload this side……????????
Thanks sir
Nice sir
Thank you sir
Thanks sir….jiii
Sir thanks
Thnxx sir
Thanks sir
Bahot badhiya sir????????
Thanks a lot ????
Rccb qu lagate hai
Very very thanks sir ji your post is very helpful and informative ????????????
Nice sir
Thanks sir very useful Web site