दोस्तो अगर आप इलेक्ट्रिकल में कही जॉब करते है। फिर चाहे घर हो या कोई भी कम्पनी, तब आपने कभी ना कभी किसी केबल को छिला होगा। उस समय आपको केबल में से कुछ सफेद रंग का पाउडर देखने को मिला होगा और आपके मन में यह प्रश्न आया होगा की यह सफेद पाउडर क्या है और इस पाउडर का इलेक्ट्रिकल केबल में क्यों इस्तेमाल करा जाता है।
आपको बता दे की यह सफेद पाउडर केबल को बनाने वाली कंपनीके द्धारा ही केबल में डाला जाता है। ओर यह पाउडर कई तरह के होते है, जिनका उपयोग केबल के अनुसार होता है।
इलेक्ट्रिकल केबल में उपयोग होने वाला सफेद पाउडर 4 तरह के होते है।
- Talcum Powder
- Magnesium Oxide Powder
- Swellable Powder
- Chalk Powder
Talcum Powder– टेलकम पाउडर का उपयोग उन केबल में किया जाता है, जिन वायर में करंट की मात्रा कम होती है।
फायदे- टेलकम पाउडर के उपयोग से हमारी केबल की लाइफ को कुछ हद तक बढ़ाया जाता है।
टेलकम पाउडर के इस्तेमाल करने के बाद अगर हम कभी हमारी केबल को छीलते है, तब वायर का इंसुलेशन रबर केसिंग (PVC) के नही चिपकता है।
Magnesium Oxide Powder– यह इलेक्ट्रिकल केबल में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला पाउडर है। मैग्नीशियम ऑक्साइड पाउडर का उपयोग ज्यादा करंट बहने वाले कंडक्टर में किया जाता है। इस पाउडर के उपयोग करने से हमे कई सारे फायदे मिलते है।
मैग्नीशियम ऑक्साइड पाउडर उपयोग के फायदे
- हम सभी जानते है की जब किसी कंडक्टर से करंट गुजरता है, तब करंट गुजरने के कारण कंडक्टर भी गरम हो जाता है। मैग्नीशियम ऑक्साइड पाउडर इससे होने वाले नुकसान को बढ़ने नही देता है।
- मैग्नीशियम ऑक्साइड पाउडर की इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी काफी कम होती है, जिसकी वजह से यह पाउडर एक इंसुलेटर की तरह काम करता है, जो की करंट को बहने नही देता है।
- यह पाउडर हमारी केबल को कुछ हद तक फायर प्रूफ भी बनाता है।
- मैग्नीशियम ऑक्साइड पाउडर के उपयोग से केबल काफी समय तक फ्लैक्सिबल रहती है, ओर काफी उपयोग के बाद भी केबल का लचीलापन कम नही होता है।
- यह पाउडर इलेक्ट्रिकल केबल में एक लुब्रिकेशन का भी काम करता है।
Swellable Powder– यह पाउडर का उपयोग उन इलेक्ट्रिकल केबल में किया जाता है जहाँ हमको पानी से सुरक्षा चाहिए होती है।
फायदे- स्वेल्लबले पाउडर हमारी इलेक्ट्रिकल केबल को वाटरप्रूफ बनाता है। जब हम स्वेल्लबले पाउडर वाली केबल का उपयोग पानी में करते है तब जैसे ही केबल पानी के संपर्क में आती है, यह पाउडर जेल में बदल जाता है, ओर वायर के ऊपर एक कोटिंग कर देता है। इस तरह से यह पाउडर इलेक्ट्रिकल केबल को वाटरप्रूफ बनाता है।
Chalk Powder– इलेक्ट्रिकल केबल में चाक पाउडर के उपयोग के बाद केबल फायर प्रूफ बन जाती है, इस प्रकार की केबल काफी ज्यादा तापमान को भी आसानी से झेल लेती है।
यह भी पढ़े (Also read) |
What is Corona Effect (कोरोना क्या है) |
Motor Types कितने प्रकार की होती हैं |
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Why white powder use inside electrical cable से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे, अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद।
अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।
Thanks sir
Great article
बृजेश जी आपके सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Thanks sir
Good knowledge
Thanks sir.
Easy to learning
Kya baat h sir…Bhut ache se notes bnaye h easy language mai thank you sir
U greate sir aisa sur v article daaliye different topip
Partner ekdm lallantop ????????????????
Bhut bhut jyada accha lga notes pdh ke
Bhut hi simple word me h
Thank u sir
Very good question and its answer because before some many days I also trying to find he answer of this type of questions question
Thanks
Thinks sir
Sir ji Aap itna knowledge late kaha se hame bhi Bata de… Hamara bhi ku6 Bhala ho jaate????????????????
Sir ji Aap itna knowledge laate kaha se hai Hume bhi batade, hamara bhi ku6 Bhala ho jaaye..????????????
Fantastic Aartical sir ji
Awesome article
बहुत बढ़िया
अच्छा लगा पढ़ कर
Aap bohot simple or explain karke batateho sir I like your post ????
Very good nolag so thank sir I am very imprash your engineering dost .com soy
???? v Good dost
बहुत-बहुत धन्यवाद सर आपको बहुत अच्छी जानकारी दी आपने
Thanks
very good site
Thanks Sir
Thanks sir for your great support
Thanxxxx alloootttt brother… I got my answer which I searched last several days
Pingback: What is Earthing and Types of Earthing Hindi - इंजीनियरिंग दोस्त
Thanks very much for valuable knowledge…
Bahut achi aur sachi jankari uplabd hai aap ke website par aur sab se badi baat ye bade aasan tarike se samjhaya gaya hai, agar koi engineering karna chahe use kisi institute mai jane ki zaroorat nahi ,main samajh ta hoon kisi bhi institute wale itna imandari se nahi sikhate jis tarike se aapne samjhaya hai ,thanks for your good job.
Nice Sir so helping me to your web.