You are currently viewing Transformer Parts Name and Working in Hindi

Transformer Parts Name and Working in Hindi

दोस्तो आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की ट्रांसफार्मर में कोन कोन से मैन पार्ट्स होते है ओर उनका काम क्या होता है इसे अच्छे से जान लेंगे। (Transformer Parts Name and Working)

ट्रांसफार्मर के महत्वपूर्ण पार्ट्स के नाम

  1. Transformer Core (ट्रांसफॉर्मर कोर)
  2. Winding (वाइंडिंग)
  3. Tank (ट्रांसफॉर्मर टैंक)
  4. Transformer Oil (ट्रांसफॉर्मर ऑइल)
  5. Terminal and Bushing (टर्मिनल एंड बुशिंग)
  6. Conservator Tank (कन्सरवेटर टैंक)
  7. Buchholz Relay (बुकोज रिले)
  8. Breather (ब्रीथर)
  9. Radiator and Cooling Tube (रेडिएटर और कूलिंग ट्यूब)
  10. Explosion Valve (एक्सप्लोसिअन वाल्व)
  11. OTI and WTI
  12. Tap Changer (टेप चेन्जर)

Transformer Core(ट्रांसफॉर्मर कोर)

ट्रांसफार्मर की कोर आयरन या फिर सिलीकान स्टील से बनाई जाती है।

transformer core working in hindi

ट्रांसफॉर्मर कोर का कार्य- कोर का काम मैग्नेटिक फ्लक्स को रास्ता देना होता है। मतलब ट्रांसफार्मर में जो फ्लक्स उत्पन होती है, वह कोर की सहयता से ही पहली वाइंडिंग से दूसरी वाइंडिंग तक पहुँच पाता हे।

कोर बहुत सारी पतली पतली सीट से मिलकर बना होता है। एक सीट की मोटाई लगभग आधे mm (०.5 mm) की होती है , 0.5 mm की कई शीट को मिलाकर कोर को बनाया जाता है।

Transformer-laminated-core-hindi

पर शीट को जोड़ने से पहले सभी शीट को laminate करते है, ताकि एड्डी करंट लॉस ट्रांसफॉर्मर में ज्यादा नही बड़े।

Transformer Winding ( ट्रांसफार्मर वाइंडिंग)

वाइंडिंग- ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग कोर के ऊपर की जाती है। यह वाइंडिंग कॉपर की बनी होती है।

 

transformer winding hindi

वाइंडिंग के ऊपर भी इंसुलेशन की कोटिंग होती है, ताकि वाइंडिंग एक दूसरे से शार्ट ना हो।

Transformer Tank (ट्रांसफॉर्मर टैंक)

टैंक- ट्रांसफॉर्मर टैंक के अंदर ही कोर ओर वाइंडिंग को रखा जाता है। ट्रांसफॉर्मर टैंक काफी मोटे मेटल से बनाया जाता है। इसकी मोटाई काफी ज्यादा होती है।

transformer-tank-in-hindi

यह पूरी तरह से सील पैक होता है, मतलब इसमे हवा जाने जितना भी गैप नही होता है। ट्रांसफॉर्मर टैंक को ऑइल टैंक भी कहा जाता है।

Transformer Oil (ट्रांसफॉर्मर ऑइल)

ट्रांसफार्मर ऑइल- ट्रांसफॉर्मर का टैंक पूरा आयल(oil) से भरा होता है, ट्रांसफार्मर में आयल के दो काम होते है।

transformer-oil-in-hindi-working-and-use

  1. हमारे ट्रांसफॉर्मर को ठंडा (cooling) रखना।
  2. ट्रांसफार्मर के अंदर इंसुलेशन (insulation conductivity) बनाये रखना।

ट्रांसफॉर्मर मे उपयोग किये जाने वाला आयल कोई नार्मल ऑयल नही होता है, यह मिनरल आयल होता है।

Terminal and Bushing (टर्मिनल एंड बुशिंग)

बुशिंग की मदद से ही हम ट्रांसफॉर्मर के अन्दर सप्लाई दे ओर ले पाते है।

transformer bushing hindi

टर्मिनल एंड बुशिंग काम यह होता है। जब भी हम कोई वायर ट्रांसफॉर्मर की वाइंडिंग पर जोड़ना चाहते है, तो वह वायर गलती से ट्रांसफॉर्मर की बॉडी के टच ना हो जाए। यह सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है।

बुशिंग लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज के लिए अलग अलग होती है।

Conservator Tank (कन्सरवेटर टैंक)

इसके अंदर भी हम ट्रांसफार्मर ऑइल को भरा जाता है, पर कन्सरवेटर टैंक में कभी भी ऑइल से पूरा नही भरते है। इसके अंदर कुछ जगह खाली छोड़ी जाती है।

conservator-tank-in-hindi

यह एक पाइप के जरिये मैन टैंक से जुड़ा होता है, यह ट्रांसफॉर्मर का काफी महत्वपुर्ण हिस्सा है।

Buchholz Relay (बुकोज रिले)

यह काफी जरूरी पॉइंट है। जो इलेक्ट्रिकल के काफी इंटरव्यू मे पूछा जाता है।

Transformer Buchholz Relay hindi

बुकोच रिले एक सेफ्टी डिवाइस है, यह ट्रांसफॉर्मर को सेफ्टी देने का काम करती है।

इसको ट्रांसफॉर्मर मैन टैंक और conservator tank के बीच मे लगाया जाता है। यह ट्रांसफॉर्मर आयल मे होने वाली हलचल को समझता है। ओर जब कभी भी कोई फाल्ट जैसी स्तिथि होती है, तो यह अलार्म सिग्नल देता है।

buchholz-relay-working-in-hindi-transformer-types-engineering-dost

Buchholz relay मे दो रिले होती है।

एक कोई छोटा फाल्ट होने पर सिंगनल देने का काम करती है, और दूसरी कोई बड़ा फाल्ट होने पर सूचना देती है। इसे हम सर्किट ब्रेकर से जोड़कर रखते है, ताकि कोई भी फाल्ट होने पर सप्लाई ऑटोमैटिक ऑफ हो जाए।

Breather (ब्रीथर)

यह conservator tank के साथ जुड़ा होता है।

conservator-tank-in-transformer-in-hindi-engineering-dostइसका काम ट्रांसफॉर्मर के अन्दर की एयर को बाहर निकालना और बाहर की हवा को फिल्टर करके ट्रांसफॉर्मर के अन्दर भेजना। मतलब यह हमारी नाक की तरह काम करता है।

Radiator and Cooling Tube(रेडिएटर और कूलिंग ट्यूब)

रेडियेटर ट्रांसफॉर्मर के मैन टैंक के साथ जुड़ा होता है। यह मोटे स्टील से बनाया जाता है।

transformer-parts-in-hindi-radiator-working

इसकी मदद से ही ट्रांसफॉर्मर का गर्म ऑइल ठंडा होता है। रेडियेटर को कूलिंग ट्यूब भी कहा जाता है।

Explosion Valve (एक्सप्लोसिअन वाल्व)

इसका काम कभी ट्रांसफॉर्मर मे कोई काफी बडा फाल्ट होने पर होता है।

Explosion-Valve-in-transformer-hindi

जैसे- कभी ट्रांसफार्मर मे breather(ब्रीथर) चॉक होने के कारण काम नही कर रहा और बुकोच रिले भी किसी कारणवस काम नही रही।

उस समय ट्रांसफॉर्मर के अंदर के गरम आयल को एक्सपैंड मतलब फैलने के लिए जगह नही मिल पाएगी। उस कंडिक्शन मे ट्रांसफॉर्मर का explosion valve खुल जाता है। जिससे ट्रांसफार्मर में आग लगने की संभावना कम हो जाती है।

OTI and WTI Indicator

OTI फुल फॉर्म- Oil Temperature Indicator (ऑइल टेम्परेचर इंडिकेटर)

WTI फुल फॉर्म- Winding Temperature Indicator (वाइंडिंग टेम्परेचर इंडिकेटर)

oti-and-wti-indicator-in-hindi

OTI का काम ट्रांसफॉर्मर के अंदर भरे ऑइल का टेम्परेचर बताना होता है। और WTI का काम ट्रांसफॉर्मर वाइंडिंग के टेम्परेचर को बताना है।

Transformer-OTI-WTI-in-Hindiइन दोनो के अन्दर एक रिले भी होती है जिसको हम हमारे अनुसार सेट कर सकते है। अगर टेम्परेचर सेट पॉइन्ट से ज्यादा होता है तब हमे रिले अलार्म सिग्नल भेजती है।

Tap changer (टेप चेन्जर)

टेप चेंजर का काम वोल्टेज को रेगुलेट करना होता है, मतलब टेप चेंजर की सहायता से हम हमारी जरूरत के हिसाब से ट्रांसफॉर्मर के आउटपुट वोल्टेज को कम ज्यादा कर सकते है।

working-Transformer-tap-changer-in-hindi

Tap changer भी दो तरह के आते है।

On load tap changer- इसकी मदद से हम ट्रांसफॉर्मर से जुड़े लोड की कंडीशन मे भी वोल्टेज कम ज्यादा कर सकते है।

Off load Tap changer- यहाँ पर अगर हमे वोल्टेज कम ज्यादा करने है, तो हमको ट्रांसफॉर्मर से जुड़े लोड को पहले बन्द करना पड़ता है।


 यह भी पढ़े (Also read) 
What is Corona Effect (कोरोना क्या है)
Motor Types कितने प्रकार की होती हैं

तो दोस्तो आज आपके Transformer Parts Name and Working से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल transformer parts name से या फिर इलेक्ट्रिकल से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

इंजीनियरिंग दोस्त (Engineering Dost) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂 

अगर आप इलेक्ट्रिकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel इलेक्ट्रिकल दोस्त को जरूर विजिट करे।

This Post Has 44 Comments

  1. Tarun verma

    ??

  2. Pramod kumar

    Super sir

  3. Sampat Sharma

    Super bhaiya jee

  4. Anonymous

    Good sir

  5. Bharat singh

    Sir Mene kafi Kuch sikha h yha Aapke channel or site se so thank you sir

  6. Anonymous

    Bhai moj kr di

  7. Anonymous

    Nice information

  8. Paramveer galande

    My knowledge increase causes only sharma sir

  9. Anonymous

    You are Hero of Electrical Engineering students….

  10. Abhay raj

    Gd sir

  11. Abhay raj

    Good sir thanxx

  12. Ravi Shankar

    बहुत ही स्पट तरीक़ा है आपका समझाने का। इसी तरह की जानकारी देते रहे ताकि नए लोगो को सही दिशा निर्देश मिलते रहे। थैंक्यू।।,।

  13. Anand raj

    Sir aap transformer ka working principal bataiye

  14. Vikas Kumar

    Good sir

  15. Anonymous

    Very very nice sir ji

  16. Anonymous

    Nice sir…. Easy to understand nd effective….

  17. Anonymous

    Easy to understand sir ji

  18. Ramniwas

    Very Good information sir ji ajj first time visit kya aap ki site p bhut acha laga ajj say #Regular

  19. Rubish ali

    Vvvvv…. best app meri life ki pahli app h jo mujhe pasand aayi
    Tnx www engg dost.com

  20. Anonymous

    Superb bhaiya ji

  21. Anonymous

    Bhut Acha Laga Sr Thanx ji

  22. Deepak kumar verma

    Most useful site

  23. Sambit Mohanty

    This was very necessary & learning thing for engineering students thank you sir

  24. Anonymous

    Very nice sir

  25. TUMESHWAR GARADE

    Veey nice sir

  26. Shaham Faizan

    Amazing the way you explaining is very nice.please do continue it will help a lot to people belogs from electrical

  27. Ashwani

    Bhut hi simple language h pdhkr bhut achcha lga good communication skills

  28. Sandip Kumar

    Bindas h sir

  29. Aditya

    Thank you so much sir for all this

  30. Prakash jamra

    Nice video sir ????????????????????????????

  31. Shashikant

    Thank you sir

  32. Gopal

    Es series S bahut help mel rha h sir really thanku sir jetna B aap ko thanku bolu utna km h
    Love ❤???? u sir..

  33. Rajesh

    Thank you sir

  34. Som

    Nice post bhai

  35. Narender

    Nice

  36. narayan rathod

    Nice sir…..bahut kuch shikne ko mil raha hai sir

  37. Abhijeet

    Thanks bro

  38. Rajesh dhakad

    Thanks sir

Leave a Reply